Delhi MCD: एमसीडी की बैठक में बड़ा फैसला, रिहायशी इलाकों में नहीं चलेंगे स्पा सेंटर

Delhi Spa Center: दिल्ली में स्पा सेंटर को लेकर एमसीडी सदन में प्रस्ताव पारित किया गया। इसके तहत रिहायशी इलाकों के आसपास स्पा सेंटर नहीं खोले जा सकेंगे।

Updated On 2025-09-26 19:46:00 IST

दिल्ली नगर निगम की बैठक।

Delhi Spa Centers License Policy: राजधानी दिल्ली में चल रहे स्पा सेंटरों को लेकर नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है। अब सिर्फ कमर्शियल एरिया, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल में ही स्पा सेंटर चलाए जा सकेंगे। शुक्रवार को दिल्ली नगर के सदन की बैठक में इस पर फैसला लिया गया है। इसका प्रस्ताव नगर निगम में पास कर दिया गया है। इसके तहत दिल्ली में स्पा सेंटर चलाने की नीति में बदलाव किया गया है।

दरअसल, पिछले कुछ समय में शहर में रिहायशी इलाकों के आसपास स्पा सेंटर खोले गए हैं। एमसीडी के नए नियमों के तहत रिहायशी कॉलोनियों के आसपास स्पा सेंटर चलाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इस प्रस्ताव को लेकर सदन में एमसीडी पार्षद शरद कपूर और योगेश वर्मा ने कार्यवाही के दौरान ऑन टेबल प्रस्तुत किया।

सदन में मंजूरी काफी नहीं

दिल्ली नगर निगम के सदन में प्रस्ताव पास होने के बाद इसे लागू करने के लिए निगम की नीति में संशोधन करना होगा। इसके लिए निगम आयुक्त को प्रस्ताव लाना होगा, जिसके बाद नीति को पारित करने के साथ ही नए नियम लागू कर दिए जाएंगे।

क्या है बदलाव की वजह?

एमसीडी के पार्षद शरद कपूर और योगेश वर्मा ने स्पा सेंटर की लाइसेंस नीति में बदलाव को लेकर प्रस्ताव पेश किया। इसमें कहा गया कि निगम की जनस्वास्थ्य विभाग को स्पा सेंटर को लाइसेंस देने की पॉलिसी में बदलाव करना चाहिए। मौजूदा समय में इस नीति के अनुसार, कमर्शियल सड़कों, भू-मिश्रित सड़कों और रिहायशी क्षेत्रों स्पा सेंटर का लाइसेंस दिया जा रहा है। ऐसे में जिन रिहायशी इलाकों में कमर्शियल सड़कें हैं, वहां पर काफी सारे स्पा सेंटर खोले जा रहे हैं। इससे वहां से आसपास के माहौल पर बुरा असर पड़ सकता है।

सदन में हुआ हंगामा

शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम के सदन में हुई बैठक में जोरदार हंगामा देखने को मिला। दौरान सदन में मच्छर जनित बीमारियों पर चर्चा की गई, जिसके दौरान विपक्ष के पार्षदों ने अपना विरोध जताया। आम आदमी पार्टी के पार्षद विरोध जताने के लिए मच्छरदानी पहनकर सदन में आए। नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने भी मलेरिया और डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर मच्छरदानी पहनकर पहुंचे। इस दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा हुआ।

Tags:    

Similar News