Delhi Rains: दिल्ली में अचानक मौसम की करवट, झमाझम बरस पड़े बदरा, गर्मी-उमस से मिली राहत
Delhi Rain Update: दिल्ली में शनिवार को अचानक मौसम में बदलाव हो गया है। राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई है।
दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश।
Delhi Rain Update: दिल्ली में एक बार फिर अचानक से मौसम में बदलाव हुआ है। शनिवार शाम को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है। इससे मौसम ठंडा हो गया है। साथ ही लोगों को गर्मी और उसम से बड़ी राहत मिली है। बता दें कि इस समय दिल्ली कैंट, चाणक्यपुरी, आरके पुरम, घौला कुंआ समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है।
IMD के मुताबिक, शनिवार शाम को दिल्ली में आंधी-तूफान चलने की संभावना है। इस दौरान 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं, दिल्ली में अगले 2 दिनों के अंदर मानसून की एंट्री होने वाली है, जिसके बाद राजधानी में भारी बारिश देखने को मिलेगी।
अगले 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने दिल्ली में अगले 2 दिन यानी 22 और 23 जून को आंधी-तूफान के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन दिनों में राजधानी में भारी बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। इस दौरान बिजली चमकने के साथ 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। 22 जून को शाम के समय हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद 23 जून को सुबह के समय ही भारी बरसात शुरू हो सकती है।
इस पूरे हफ्ते होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में इस पूरे हफ्ते आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है। 24 जून से 27 जून तक रोजाना बारिश और आंधी तूफान की संभावना है। इस दौरान आसमान में बिजली चमकने और बादलों की गरजने के साथ ही बारिश हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने अभी तक 24 जून या उसके बाद कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।