Delhi fire: दिल्ली के एक घर में शॉर्टसर्किट से लगी आग, जिंदा जलकर युवक की मौत

Delhi fire incident: दिल्ली के तिलक नगर में एक घर में आग लगने की वजह से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।

Updated On 2025-10-13 17:34:00 IST

दिल्ली के तिलक नगर के एक घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग।

Delhi Fire: दिल्ली के तिलक नगर इलाके के एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगने के दौरान घर में एक शख्स मौजूद था। उसकी घर में जिंदा जलकर मौत हो गई। कहा जा रहा है कि ये आग लगने की घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। पुलिस के अनुसार, पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक घर में अचानक आग लगने से 52 साल के एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई। घर में लगी आग को अग्निशमक अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। लेकिन वे पीड़ित को बचाने में असमर्थ रहे। वहीं मृतक की पहचान 52 वर्षीय सुनील कुमार गिनोत्रा के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को तिलक नगर स्थित एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल कर्मियों की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम ने घर से आग की तेज लपटें उठती हुई देखीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घर में अंदर जाकर देखा, तो वहां सुनील कुमार गिनौत्रा गंभीर रूप से जल चुके थे। पुलिस ने उसे देखा, तो पता चला कि उनकी मौत हो गई है। इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू (दीन दयाल उपाध्य अस्पताल) में भेजा गया।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शुरूआती जांच में पता चला कि इमारत के भूतल पर स्थित एक कार्यालय में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। वहीं जिस समय यह घटना हुई उस समय व्यक्ति घर में अकेला था और अभी तक किसी प्रकार की गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं मिला है। वहीं आग लगने का सही कारण तो फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। कहा जा रहा है कि जिस जगह यह आग लगी वो जगह मृतक के चचेरे भाई की है। वहीं फोरेंसिक और अपराध की टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है और विश्लेषण के लिए नमूने भी एकत्र कर लिए हैं।

Tags:    

Similar News