Delhi Blast: आतंकी डॉक्टर शाहीन सईद के लॉकर में अरब करंसी...क्यों बनी टेरर मॉड्यूल का हिस्सा ?
Delhi Blast: दिल्ली धमाका मामले में गिरफ्तार शाहीन सईद को लेकर NIA ने द्वारा खुलासा किया गया है। NIA शाहीन को अल-फलहा यूनिवर्सिटी लेकर पहुंचीं, जहां उसके लॉकर की जांच की गई।
दिल्ली धमाका मामले में गिरफ्तार शाहीन सईद को लेकर खुलासा।
Delhi Blast: दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला के पास हुए ब्लास्ट की जांच NIA टीम द्वारा लगातार की जा रही है। NIA की जांच में टेरर मॉड्यूल से जुड़े नए-नए खुलासे हो रहे हैं। NIA की जांच में पता लगा है कि गिरफ्तार अल-फलाह यूनिवर्सिटी की डॉक्टर शाहीन सईद विदेश में बसना चाहती थी, जिसकी वजह से वह आतंकी नेटवर्क में शामिल हो गई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली में धमाके से पहले वह वीजा बनवाकर देश से भागने की तैयारी में लगी हुई थी, लेकिन NIA ने कार्रवाई करते हुए भागने से पहले उसे गिरफ्तार कर लिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर शाहीन सईद जब अपने पूर्व पति के साथ थी, तभी से उसे विदेश में रहने की चाहत थी। उसे विदेश की शान-शौकत काफी पसंद थी, जिसकी वजह से वह विदेश जाने की जुगत में लगी हुई थी। पहले पति से तलाक और मुजम्मिल के साथ शादी के पीछे भी मुख्य वजह बताई जा रही है।
धमाके से पहले पासपोर्ट वेरिफिकेशन
जांच में सामने आया है कि शाहीन ने धमाके के 7 दिन पहले ही पासपोर्ट का वेरिफिकेशन कराने के लिए आवेदन किया था।लेकिन पुलिस द्वारा संबधित रिपोर्ट को जमा न कराने के कारण वह देश से बाहर नहीं जा पाई थी। आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल अहमद और उसके नेटवर्क के बाकी डॉक्टर पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, ऐसे में शाहीन को डर था कि पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर सकती है। वहीं मुजम्मिल भी अंडरग्राउंड हो चुका था, जिसके चलते शाहीन देश से भागने का फैसला कर लिया था।
बीते दिनों NIA टीम शाहीन को लेकर अल-फलहा यूनिवर्सिटी पहुंची थी, जहां उसके लॉकर की जांच की गई थी। इस दौरान टीम को अरब देशों की मुद्रा भी मिली थी। वहीं सोने के गहने भी बरामद हुए थे। NIA टीम द्वारा दिल्ली धमाका मामले में 48 संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।