Delhi Blast Probe: अल फलाह विवि से पढ़ाई, J&K से कनेक्शन... दिल्ली पुलिस ने हापुड़ से डॉ फारूक को उठाया

Delhi Blast Probe: दिल्ली ब्लास्ट की जांच में हापुड़े से डॉक्टर फारूख को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को शक है कि आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं।

Updated On 2025-11-13 16:00:00 IST

दिल्ली ब्लास्ट की जांच में पुलिस ने हापुड़ के डॉक्टर फारूक को हिरासत में लिया।

Delhi Blast Probe: दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में एक के बाद एक आरोपियों की धरपकड़ जारी है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने हापुड़ के जीएस मेडिकल कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर फारूक को हिरासत में लिया है। पुलिस को शक है कि डॉ. फारूक आतंकी संगठन से जुड़े हैं और उनकी दिल्ली ब्लास्ट मामले भूमिका हो सकती है। डॉ. फारूक जीएस मेडिकल कॉलेज में प्रसूति विभाग में कार्यरत थे और पिछले लगभग एक साल से कैंपस में ही रह रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर फारूक ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस एमडी किया था। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि वह डॉ. मुजम्मिल गनई का क्लासमेट है, जिसके पास 390 किलोग्राम विस्फोटक पाया गया था।

पूछताछ में खुलेंगे राज?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉ. फारूक मूल रूप से जम्मू के रहने वाले हैं। उन्होंने अल-फलाह यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई की थी। दिल्ली पुलिस डॉक्टर फारूक से गहन पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि इस पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

दिल्ली लाकर होगी पूछताछ

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को खुफिया इनपुट मिला था कि डॉ. फारूक का लाल किले के पास धमाके के मास्टरमाइंड्स और अन्य संदिग्धों से संपर्क रहा है। इसके अलावा गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल से मिली जानकारी के आधार पर स्पेशल सेल एक टीम हापुड़ पहुंची। वहां पर मेडिकल कॉलेज के कैंपस में तलाशी ली गई। इसके बाद पुलिस ने डॉ. फारूक को हिरासत में लिया। जानकारी के मुताबिक, फारूक को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया है।

कश्मीर में 250 लोगों से पूछताछ

दिल्ली में हुए धमाके के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस के अलावा एनआईए और अन्य एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कश्मीर में अभी तक लगभग 250 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। गुरुवार सुबह कश्मीर की घाटी में सीआईके (काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर) ने छापेमारी भी की। ये छापेमारी दिल्ली ब्लास्ट और व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जुड़े मामले में की गई।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News