Delhi Blast: आतंकी उमर का साथी दानिश कोर्ट में हुआ पेश, अदालत ने 10 दिन की NIA रिमांड पर भेजा
Delhi Blast Live Updates: दिल्ली ब्लास्ट मामले में एनआईए ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि आतंकी मॉड्यूल देश में बड़े स्तर पर ड्रोन से हमले की तैयारी कर रहा था।
दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच लाइव अपडेट।
Delhi Terror Blast Case Live Updates: दिल्ली के लाल किले के पास हुए आत्मघाती हमले को लेकर तेजी से जांच की जा रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने बड़ा खुलासा किया है। एनआईए ने आत्मघाती हमलावर डॉक्टर उमर उन नबी के एक और प्रमुख सहयोगी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान कश्मीर के रहने वाले जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश के रूप में की गई है।
दानिश से पूछताछ में पता चला कि ये आतंकी मॉड्यूल हमास की तर्ज पर ड्रोन और छोटे रॉकेट बनाकर भारत में बड़े हमले की तैयारी कर रहा था। इस मॉड्यूल ने ड्रोन को हथियार की तरह इस्तेमाल करने की भी कोशिश की थी।
कोर्ट ने आरोपी दानिश को NIA रिमांड पर भेजा
दिल्ली में आतंकी हमले के मामले में गिरफ्तार दानिश को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी दानिश को 10 दिनों के लिए एनआईए की रिमांड पर भेज दिया है। अब आरोपी से 10 दिनों तक कड़ी पूछताछ की जाएगी। इस दौरान बड़े खुलासे हो सकते हैं।
अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का शिकंजा
वहीं, मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की। ईडी की कई टीमें अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े 25 ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। दिल्ली से लेकर फरीदाबाद तक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) के एक मामले में की जा रही है, जिसमें यूनिवर्सिटी और इसके मालिकों-प्रबंधकों पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं।
दिल्ली ब्लास्ट मामले से जुड़े अपडेट जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें...
Delhi Terror Blast Live Updates:
दिल्ली विस्फोट के मद्देनजर एसएमजीएस अस्पताल ने सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जांच अधिकारियों ने अस्पताल के डॉक्टरों के लॉकरों की बड़े पैमाने पर जांच शुरू कर दी है।
Delhi Terror Blast Live Updates:
दिल्ली आतंकी विस्फोट मामला के आरोपी जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है।
Delhi Terror Blast Live Updates:
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एनआईए कोर्ट से आरोपी को हिरासत में लेने की मांग की, जिससे उससे पूछताछ की जा सके। उसे मॉडिफाइंग ड्रोन और रॉकेट बनाने की कोशिश करके आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
Delhi Terror Blast Live Updates:
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में लाया गया।
Delhi Terror Blast Live Updates:
दिल्ली में आतंकी हमले के मामले में गिरफ्तार दानिश को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। ऐसे में अदालत के बाहर सुरक्षा और जांच सख्त कर दी गई है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड की टीम कोर्ट परिसर में तैनात हैं। इस बीच पटियाला हाउस कोर्ट को बम की धमकी मिली। हालांकि जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। ऐसे में सुरक्षा के लिए कोर्ट के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) तैनात कर दिया गया है।
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले की जांच लगातार बढ़ती जा रही है। जांच एजेंसियां फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर शिकंजा कस लिया है। आतंकी मॉड्यूल से कनेक्ट डॉक्टर निसार उल हसन की डॉक्टर पत्नी MBBS कर रही बेटी को जांच एजेंसियों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में दोनों को हाउस अरेस्ट कर लिया है। इसके अलावा MBBS के 10 स्टूडेंट्स को कैंपस से बाहर जाने पर रोक ला दी गई है।
Delhi Blast Live Updates:
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुलिस ने आतंकियों या उनके मददगारों की मौजूदगी या उनकी गतिविधियों की जानकारी देने पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने कहा है कि जानकारी देने वाले किसी भी व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध हरकत या आतंकियों को दी जा रही मदद, लॉजिस्टिक, कम्युनिकेशन या आवाजाही की तुरंत सूचना दें।
Delhi Blast Live Updates:
दिल्ली ब्लास्ट की जांच के बीच ईडी ने अल फलाह ट्रस्ट से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। कई एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं, अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस घटनास्थल की सुरक्षा में तैनात हैं। दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है।
Delhi Blast Live Updates:
दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में 10 नवंबर को हुए भीषण आत्मघाती कार धमाके को लेकर जांच में नया और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। विस्फोट से ठीक पहले हमलावर डॉ. उमर-उन-नबी का एक वीडियो मिला है, जिसे उसने खुद रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में वह आत्मघाती हमले को एक विचारधारा की तरह पेश करने की कोशिश करता दिख रहा है, लेकिन उसकी बातें उसके ब्रेनवॉश और मानसिक असामान्यता को साफ उजागर करती हैं। यहां क्लिक कर देखें वीडियो...
Delhi Blast Live Updates:
प्रवर्तन निदेशालय आज सुबह 5 बजे से अल-फलाह विश्वविद्यालय मामले में उसके ट्रस्टियों, संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। ये छापेमारी दिल्ली और अन्य जगहों पर 25 ठिकानों पर की जा रही है।