Delhi Crime: दिल्ली में 2 साल के मासूम की किडनैप कर हत्या, CRPF कैंप के पास मिली लाश

Delhi Crime: दिल्ली के खजूरी खास इलाके से किडनैप 2 साल के बच्चे की लाश सीआरपीएफ कैंप के पास मिली है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Updated On 2025-10-05 08:27:00 IST

दिल्ली में 2 साल के मासूम को किडनैप कर की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Crime: दिल्ली में एक बार फिर सनसनीखेज घटना सामने आई है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी चौक से एक 2 साल के मासूम को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी गई। शुक्रवार को मासूम का अपहरण किया गया था। इसके बाद शनिवार को उसकी लाश सीआरपीएफ कैंप के पास जंगली इलाके में मिली। बच्चे के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस को शक है कि किसी भारी वस्तु से सिर पर वार कर मासूम की हत्या की गई है।

इस मामले में खजूरी खास थाना पुलिस ने अपहरण और हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को खजूरी चौक पुलिस थाने में बच्चे के लापता होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान, बच्चे का शव सीआरपीएफ कैंप की चारदीवारी के पास जंगली इलाके में मिला। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया। वहीं, इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीम बनाई गई हैं। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी से अहम सुराग मिले हैं। इसके आधार पर कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है। पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम 6 बजे मासूम बच्चा राठौर खेलते हुए अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शनिवार सुबह करीब सवा 6 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने देखा कि सीआरपीएफ कैंप के पास एक बच्चा पड़ा हुआ है। उसके सिर से खून बह रहा था।

लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद मृत बच्चे की पहचान राठौर के रूप में हुई। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News