Delhi Jal Board: यमुना की सफाई को लेकर बड़ा कदम, 917 करोड़ से STP होंगे अपग्रेड

Delhi Jal Board: दिल्ली जल बोर्ड ने शहर में एसटीपी के अपग्रेडेशन के लिए 917 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। नीचे पढ़ें प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल्स...

Updated On 2025-08-12 13:10:00 IST

दिल्ली जल बोर्ड ने एसटीपी के अपग्रेडेशन के लिए 917 करोड़ रुपये मंजूर किए।

Delhi Jal Board: दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने यमुना की सफाई को लेकर बड़ा कदम उठाया है। राजधानी दिल्ली में 917 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) अपग्रेड किए जाएंगे। सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड ने 173वीं बैठक की, जिसमें डीजेबी ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से जुड़ी परियोजनाओं के अपग्रेडेशन के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी।

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के साथ नए एसीटीपी प्लांट का निर्माण और मेंटेनेंस के साथ कुल सीवेज ट्रीटमेंट क्षमता को 51.5 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) तक बढ़ाना है। जल बोर्ड की ओर से कहा गया कि यह पहल दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (डीपीसीसी) और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की ओर से तय मानकों के अनुरूप शुरू की जा रही है, जिसका मकसद यमुना में बहाए जाने वाले अनुपचारित अपशिष्ट को कम करना है।

क्या है योजना का मकसद?

दिल्ली जल बोर्ड की ओर से यह पहल यमुना के पुनरुद्धार के लिए की जा रही है। इस पहल के जरिए यमुना नदी में जाने वाले वेस्ट और गंदगी को महत्वपूर्ण रूप से कम करना है। डीजेबी द्वारा मंजूर की गई परियोजना के तहत यमुना विहार फेज-3 की 25 एमजीडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता को 40 एमजीडी तक बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा फेज-4 में एक नए 15 एमजीडी क्षमता वाले एसटीपी का निर्माण भी किया जाएगा। इससे दोनों एसटीपी से कुल 30 एमजीडी अतिरिक्त ट्रीटमेंट क्षमता मिलेगी। इस पर 403 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिनमें 12 सालों तक रखरखाव भी शामिल है।

केशोपुर प्लांट का अपग्रेडेशन

इसके अलावा केशोपुर एसटीपी फेज-1 को भी अपग्रेड किया जाएगा, जिसके बाद प्लांट की क्षमता 12 एसजीडी से बढ़कर 18 एमजीडी हो जाएगी। यह परियोजना 133.3 करोड़ रुपये की है, जिसमें 11 सालों तक प्लांट का संचालन और रखरखाव शामिल है।

ये एसटीपी प्लांट भी होंगे अपग्रेड

इतना ही नहीं, साउथ और साउथ-वेस्ट दिल्ली में कुल 5 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 381 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है। इसके तहत वसंत कुंज फेज-1 (2.2 से बढ़ाकर 3.2 एमजीडी), चरण-2 (3 से 4.5 एमजीडी), ओखला फेज-5 (16 से 24 एमजीडी), महरौली (5 से 7.5 एमजीडी) और घिटोरनी (5 से 7.5 एमजीडी) प्लांटों को अपग्रेड किया जाएगा।

Tags:    

Similar News