Delhi: दिल्ली के जैन मंदिर से कलश चोरी का मामला, 2 कबाड़ी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश

Jain Mandir Kalash Theft: दिल्ली के जैन मंदिर से कलश चोरी के मामले में पुलिस ने 2 कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सोने का कलश भी बरामद कर लिया गया है। जानें पूरा मामला...

Updated On 2025-10-13 13:47:00 IST

दिल्ली के जैन मंदिर से कलश चोरी मामले में 2 कबाड़ी गिरफ्तार।

Delhi Jain Mandir Kalash Theft: राजधानी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में स्थित जैन मंदिर से चोरी हुआ सोने का कलश मिल गया है। दिल्ली के ज्योति नगर पुलिस थाने की टीम ने कलश को खरीदने वाले 2 कबाड़ियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से ही कलश बरामद हुआ है। हालांकि मंदिर से कलश चुराने वाला मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

वहीं, गिरफ्तार किए गए दो कबाड़ियों में एक महिला भी शामिल है। इनकी पहचान मुस्तफाबाद के रहने वाले दानिश और सुंदर नगरी निवासी 42 साल की महिला के रूप में हुई है। दरअसल, शनिवार को ज्योति नगर इलाके में दुर्गापुरी चौक के पास स्थित जैन मंदिर के शिखर पर लगा कलश चोरी हो गया था। इसकी सूचना ज्योति नगर पुलिस को स्टेशन को दी गई। इसके बाद इस मामले की जांच शुरू हुई।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने कलश चोरी के मामले की जांच करते हुए सुंदर नगरी से महिला कबाड़ी को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी हुए कलश के कुछ हिस्से बरामद हुए। इसके बाद उसे कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने चोरी हुआ कलश खरीदा था। फिर महिला की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की, जिसमें कलश के बाकी के हिस्से एक अन्य कबाड़ी दानिश (24 वर्ष) की दुकान से मिले। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, जिसने कलश चोरी किया था।

वीडियो में कैद चोरी की घटना

जानकारी के मुताबिक, जैन मंदिर से कलश चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस घटना की 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें से एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सोने का कलश चुराने के बाद मंदिर के खंभे से नीचे उतरता दिखाई देता है। वहीं, दूसरे वीडियो में वह शख्स अंधेरे के समय में कलश लेकर जाता हुआ दिखाई देता है।

कितना कीमती था कलश?

पुलिस के अनुसार, चोरी हुआ कलश 'अष्ट धातु' यानी 8 धातुओं से मिलकर बना था। कई साल पहले इस कलश को जैन मंदिर के शिखर स्थापित किया गया था। इसमें करीब 200 ग्राम सोना भी लगा हुआ था। कलश की अनुमानित कीमत लगभग 40-50 लाख बताई जा रही है। कलश चोरी का पता तब चला, जब शनिवार की सुबह मंदिर के एक कर्मचारी ने कलश को गायब देखा। उसने तुरंत मंदिर प्रबंधन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News