Trade Fair Delhi: ट्रेड फेयर में लाखों की चोरी... ज्यूलरी चुराती दो महिलाएं रंगे हाथों काबू
Delhi Trade Fair: दिल्ली में चल रहे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में चोरी कर रही 2 महिलाएं रंगे हाथों पकड़ी गई हैं। आरोपी महिलाएं गहने चुराकर भागने की कोशिश कर रही थी।
दिल्ली ट्रेड फेयर में चोरी करती 2 महिलाएं गिरफ्तार।
Delhi Trade Fair: राजधानी दिल्ली में चल रहे 'इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर' में कई चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच पुलिस ने 2 महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को दो महिलाओं को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वे महिलाएं स्टॉल से ज्वेलरी चुराकर भागने की कोशिश कर रही थीं। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत उन्हें पकड़ लिया। इन महिलाओं की पहचान योगिता और उमा के रूप में हुई है, जो दिल्ली के विश्वास नगर की रहने वाली हैं।
इससे पहले ट्रेड फेयर से 1 लाख रुपये की चोरी करने की खबरें सामने आई थीं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को तीन दुकानों को निशाना बनाया गया। हालांकि एक लाख रुपये की साड़ी चोरी होने की घटना को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है।
कहां पर हुई चोरी?
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिलाओं ने हॉल नंबर-1 में स्थित स्टॉल को निशाना बनाया। स्टॉल क्यू-11 और क्यू-12 के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि उनकी डिस्प्ले से ब्रेसलेट और अन्य गहने गायब हो गए। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो उसमें दोनों महिलाएं चोरी करती हुई दिखाई दीं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि चोरी किए गए गहनों की कीमत लगभग 25 हजार रुपये है। आरोपी महिलाओं के पास से गहने बरामद कर लिए गए हैं।
कैसे पकड़ी गईं चोर महिलाएं?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेड फेयर में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद विशेष टीमें बाहरी हॉल के पास तैनात कई गई थीं, जो संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे। इसी दौरान दोनों आरोपी महिलाएं चोरी का सामान लेकर बाहर निकलने की कोशिश कर रही थीं। पुलिस की टीम ने उन दोनों महिलाओं को रोक लिया और उनसे पूछताछ की, जिसके बाद चोरी पता चला।
बता दें कि बीते शनिवार को कई खबरों में दावा किया गया था कि ट्रेड फेयर से 1 लाख रुपये की साड़ी चोरी हो गई है। वहीं, पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। हालांकि फिर भी पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी जांच कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।