Delhi-NCR Airport: दिल्ली, जेवर या हिंडन...किस एयरपोर्ट से उड़ान पड़ेगी सबसे सस्ती, यहां समझें पूरा गणित!
Delhi-NCR Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में तीन एयरपोर्ट हो जाएंगे। अब सवाल है कि किस एयरपोर्ट से उड़ान भरना आपके लिए सस्ती रहेगा। देखिये ये रिपोर्ट...
दिल्ली-एनसीआर के तीनों एयरपोर्ट से फ्लाइट के टिकट की तुलना।
Delhi-NCR Airport: दिल्ली-एनसीआर में मौजूदा समय में 2 एयरपोर्ट हैं। अगले महीने नोएडा के जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के बाद एनसीआर में 3 एयरपोर्ट हो जाएंगे। पहला दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दूसरा गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट और तीसरा नोएडा में जेवर एयरपोर्ट। 30 अक्टूबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन होने जा रहा है, जिसके बाद जल्द ही यहां से फ्लाइट मिलनी शुरू हो जाएंगी।
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इन तीनों एयरपोर्ट में से कौन से एयरपोर्ट से सस्ती फ्लाइट मिलेगी। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि तीनों एयरपोर्ट से फ्लाइट टिकट की कीमत बराबर होगी, तो ऐसा नहीं है। इन तीनों एयरपोर्ट से फ्लाइट का किराया अलग-अलग लगेगा।
किराये में यूडीएफ का भी हिस्सा
दरअसल, देश के किसी भी एयरपोर्ट से सफर करने के लिए यात्रियों को यूडीएफ यानी यूजर डेवलपमेंट फीस देनी होती है। यूडीएफ चार्ज फ्लाइट के किराये में बड़ा हिस्सा होता है। यह चार्ज यात्रियों से एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं और मेंटेनेंस के लिए लिया जाता है। यह चार्ज फ्लाइट के टिकट में जोड़कर लिया जाता है।
एयरलाइंस कंपनी इस चार्ज को टिकट में जोड़कर यात्रियों से वसूलती है और फिर एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी को दे देती है। बता दें कि यूडीएफ चार्ज हर एयरपोर्ट पर अलग-अलग होता है, जो वहां मिलने वाली सुविधाओं के हिसाब से वसूला जाता है। यूडीएफ तय करने की जिम्मेदारी एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (एईआरए) के पास होती है।
किस एयरपोर्ट पर कितना यूडीएफ चार्ज?
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर जाने वाली घरेलू फ्लाइट के लिए यूडीएफ चार्ज 129 रुपये वसूली जाता है, जबकि एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों से 56 रुपये लिए जाते हैं। वहीं, इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए यूडीएफ चार्ज फ्लाइट में ट्रेवल क्लास के हिसाब से वसूला जाता है। इंटरनेशनल फ्लाइट में बिजनेस क्लास वाले यात्रियों से डिपार्चर के समय 810 रुपये और अराइवल यानी आने के समय के समय 345 रुपये यूडीएफ चार्ज देना होता है। इसी तरह इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों से डिपार्चर के समय 650 रुपये और अराइवल पर 275 रुपये यूडीएफ चार्ज वसूले जाते हैं।
जेवर एयरपोर्ट
नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर यूडीएफ चार्ज 210 रुपये से 980 रुपये तक वसूल किया जाएगा। हाल ही में नोएडा एयरपोर्ट का यूडीएफ चार्ज तय किया गया है। यहां पर घरेलू यात्रियों के लिए एयरपोर्ट से जाने वाली फ्लाइट के लिए 490 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट के यात्रियों के लिए 980 रुपये यूडीएफ लिया जाएगा।
वहीं, एयरपोर्ट पर आने वाले घरेलू यात्रियों से 210 रुपये और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 420 रुपये यूडीएफ वसूल किया जाएगा। इसके अलावा इस शुल्क पर जीएसटी भी अलग से देना होगा।
हिंडन एयरपोर्ट
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर यात्रियों से किसी भी तरह का यूडीएफ चार्ज नहीं लिया जाता है।
किस एयरपोर्ट से फ्लाइट पड़ेगी सस्ती?
उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपको 1 अक्टूबर को दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट लेनी है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से मुंबई एयरपोर्ट तक का किराया चेक करने पर सबसे सस्ती फ्लाइट का किराया 5,375 है। वहीं, हिंडन एयरपोर्ट से मुंबई एयरपोर्ट तक का किराया 4,510 रुपये है। इससे पता चलता है कि आपको दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट महंगी पड़ेगी, जबकि हिंडन एयरपोर्ट से सस्ती पड़ेगी, क्योंकि वहां पर यूडीएफ चार्ज जीरो है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर आपको टिकट के किराये में 129 रुपये यूडीएफ चार्ज भी देना पड़ता है। वहीं, अगर आप नोएडा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए फ्लाइट लेते हैं, तो आपको किराये के साथ यूडीएफ चार्ज 490 रुपये देना होगा। इसका मतलब है कि यहां किराया और ज्यादा लगेगा। ऐसे में नोएडा एयरपोर्ट से मुंबई का किराया दिल्ली के मुकाबले ज्यादा हो जाएगा।