Delhi Skywalk: दिल्ली में बनेगा स्काईवॉक, रेलवे स्टेशन और कौशांबी बस अड्डे की राह होगी आसान

Delhi Skywalk: गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक स्काईवाक बनाया जाएगा। इससे जहां सफर आसान होगा, वहीं कई समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।

By :  sapnalata
Updated On 2025-06-01 17:26:00 IST

Delhi Skywalk

Delhi Skywalk: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) कौशांबी बस अड्डे से आनंद विहार तक 380 मीटर लंबा स्काईवॉक बनाने की तैयारी कर रहा है। इस स्काईवॉक के निर्माण से यात्रियों को कौशांबी बस अड्डे, आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में सुविधा होगी।यह स्काईवॉक मौजूदा जर्जर फुट ओवर ब्रिज की हालत के बराबर बनाया जाएगा, जो यात्रियों के लिए एक स्वच्छ और सुगम रास्ता प्रदान करेगा।

स्काईवॉक में एक तरफ स्वचालित सीढ़ियां (एस्कलेटर) और दूसरी तरफ लिफ्ट लगाई जाएगी। इससे यात्रियों को चढ़ने-उतरने में आसानी होगी। साथ ही, स्काईवॉक पर टिकट काउंटर की भी व्यवस्था होगी, जिससे यात्रियों को तत्काल टिकट मिल सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्काईवॉक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मौजूदा फुटओवर ब्रिज के बराबर में किया जाएगा।

वर्तमान में गाजीपुर-अप्सरा मार्ग पर स्थित फुटओवर ब्रिज का उपयोग कौशांबी से आनंद विहार बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और नमो भारत स्टेशन तक जाने के लिए किया जाता है। हालांकि, यह फुट ओवर ब्रिज कई वर्षों से खराब स्थिति में है। इसकी लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियां काम नहीं करती और दोनों तरफ पटरी पर सामान बेचने वालों के कारण रास्ता व्यस्त रहता है। इससे यात्रियों और सामान लेकर चलने वालों को काफी परेशानी होती है।

स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण और जर्जर सुविधाओं की बार-बार शिकायत की, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं हुआ। इस समस्या को देखते हुए एनसीआरटीसी ने स्काईवॉक बनाने का निर्णय लिया है। अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।यह स्काईवॉक यात्रियों को न केवल सुविधाजनक और सुरक्षित आवागमन का विकल्प देगा, बल्कि क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाएगा। 

Tags:    

Similar News