Delhi School Admission: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन का दूसरा मौका, 20 जून से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Delhi School Admission 2025-26: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाओं में एडमिशन के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जानें पूरी डिटेल...

Updated On 2025-06-15 15:04:00 IST

दिल्ली स्कूल एडमिशन 2025-26

Delhi School Admission 2025-26: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में साल 2025-26 के लिए 12वीं तक की कक्षा में ऑनलाइन एडमिशन के लिए दूसरे राउंड की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत नर्सरी से 12वीं तक की कक्षा में सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। इसको लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है। सर्कुलर में बताया गया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 जून को शाम 5 बजे से शुरू हो जाएंगे, जो कि अगले 5 जुलाई की शाम 5 बजे तक चलेगा।

विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध रहेगा। अभिभावकों और पैरेंट्स को सलाह दी गई है कि अपने बच्चों के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले क्लास-वाइज खाली सीटों की जानकारी ले लें।

इस दिन जमा कराने होंगे डॉक्यूमेंट
दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, अगर कोई छात्र पहले से सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूल में नामांकित (Enrolled) है और फिर से एडमिशन या फिर ट्रांसफर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें अप्लाई करने से पहले अपने वर्तमान स्कूल से सलाह लेनी चाहिए। फिर रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभिभावकों को 7 से 10 जुलाई के बीच संबंधित स्कूल में जाकर डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। साथ ही यह भी बताया गया कि अगर अप्लाई करने वाले आवेदकों की संख्या स्कूल में उपलब्ध सीटों से ज्यादा होगी, तो 11 जुलाई को सुबह 11 बजे स्कूल लेवल पर लॉटरी निकाली जाएगी।

16 जुलाई को आएगी फाइनल लिस्ट
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पात्र आवेदकों की संख्या से कम सीटें होने पर लॉटरी निकाली जाएगी। ये लॉटरी स्कूल मैनेजमेंट और अभिभावकों की मौजूदगी में निकाले जाएंगे। इसके बाद चयनित आवेदकों की लिस्ट समावेशी शिक्षा शाखा (Inclusive Education Branch) को सौंपा जाएगा। सर्कुलर के मुताबिक, एडमिशन के लिए चुने गए कुल छात्रों की लिस्ट 16 जुलाई को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। 18 जुलाई तक इन छात्रों के एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बावजूद अगर कुछ सीटें खाली रह जाती हैं, तो वेटिंग लिस्ट में शामिल छात्रों के एडमिशन को लेकर 19 से 21 जुलाई के तक विचार किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News