Solar Panels: दिल्ली में 1000 बिल्डिंग पर लगाए जाएंगे सोलर पैनल, सीएम रेखा गुप्ता का फैसला
Solar Panels: दिल्ली सरकार की तरफ से 1000 इमारतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। सरकार ने 500 वर्गमीटर से बड़ी बिल्डिंग पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य कर दिया है।
दिल्ली में लगेंगे सौलर पैनल।
Solar Panels: दिल्ली सरकार ने 55 मेगावाट ग्रीन एनर्जी उत्पन्न करने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत 1000 इमारतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। सरकार का कहना है कि 500 वर्गमीटर से बड़ी सभी सरकारी इमारतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाना जरूरी है। बीते दिन यानी शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में सैकड़ों स्कूलों, 40 से ज्यादा फायर ब्रिगेड केंद्रों, 24 दिल्ली जल बोर्ड कार्यालयों और दिल्ली नगर निगम की 70 से ज्यादा इमारतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
सरकार का कहना है कि इस फैसले से ज्यादा बिजली बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। सोलर पैनल लग जाने से हर साल बिजली बिल में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत होगी। इसके अलावा कार्बन उत्सर्जन में 46,000 टन कार्बन डाईऑक्साइड में भी कमी आएगी। सरकार के अनुसार 500 वर्ग मीटर से ज्यादा इमारतों पर सोलर प्लांट लगाना जरूरी है। अधिकारियों के मुताबिक 3,880 चिन्हित सरकारी इमारतों में से 1200 से ज्यादा इमारतों पर पहले ही सोलर प्लांट लगा दिए गए हैं।
रिठाला कार्यक्रम में शामिल हुई थीं सीएम रेखा गुप्ता
बताया जा रहा है कि पिछले महीने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रिठाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता शामिल हुई थीं। इस मौके पर दिल्ली की सीएम ने 1000 सरकारी बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल प्लांटों की स्थापना के माध्यम से 55 मेगावाट बिजली पैदा करने की परियोजना को शुरू किया था।
उस दौरान रिठाला में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में 25 किलोवाट के सोलर प्लांट का उद्घाटन करते समय उन्होंने कहा था कि इस काम को अगले साल जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। आने वाले दिनों में सरकारी इमारतों को सोलराइज करने का काम शुरू हो जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।