Good News: दिल्ली के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने का फैसला वापस, सेवा विभाग ने जारी किया पत्र

दिल्ली सरकार ने 8 मई से सभी कर्मचारियों की छुट्टियों पर आगामी आदेशों तक रोक लगाई थी। अब दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने इन कर्मचारियों को गुड न्यूज सुनाई है।

Updated On 2025-05-21 18:54:00 IST

दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने सरकारी कर्मचारियों को दी खुशखबरी। 

दिल्ली के कर्मचारी पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए लगातार ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन अब उनके लिए अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने इन कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने के फैसले को वापस ले लिया है। मतलब यह है कि आपातकालीन सेवाओं से जुड़े सभी कर्मचारी पहले की तरह छुट्टियां ले सकेंगे। सेवा विभाग के विशेष सचिव डॉ. अजय कुमार बिष्ट ने एलजी के प्रधान सचिव, एमसीडी कमिश्नर और सभी संबंधित विभागों के सचिवों को आदेश की प्रति भेज दी है।

8 मई से थी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। पाकिस्तान ने पलटवार किया और कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने का प्रयास किया। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में कई जगह मिसाइलें दागी, लेकिन भारतीय सेना ने इन मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया।

हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने 8 मई को आदेश जारी किया, जिसमें आगामी आदेश तक सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने की बात कही गई। अब 12 दिन बाद सेवा विभाग ने आदेश जारी किया है कि कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द करने का फैसला वापस लिया गया है। मतलब यह है कि ये कर्मचारी न केवल साप्ताहिक अवकास ले सकेंगे बल्कि छुट्टी भी ले पाएंगे।

सरकारी कर्मचारियों में खुशी का माहौल

दिल्ली सरकार के इस फैसले से उन कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी आ गई है, जो कि बिना वीकली ऑफ लिए लगातार काम कर रहे थे। एमसीडी में अनुबंध पर कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि उन्हें भी लगातार काम करना पड़ रहा था। गर्मी के मौसम में वीकली ऑफ न मिलने से शारीरिक थकावट बढ़ रही थी। अब यह खबर सुकून देने वाली है कि वीकली ऑफ के साथ छुट्टी भी ले सकते हैं। 

Tags:    

Similar News