CM Rekha Gupta: दिल्ली में 'विंटर हीटर पहल' शुरू, सर्दी-प्रदूषण से राहत के लिए बांटे जाएंगे 10,000 हीटर्स

CM Rekha Gupta: दिल्ली में प्रदूषण और सर्दी से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने 'विंटर हीटर पहल' शुरू की है। इसके तहत 10000 हीटर्स बांटे जाएंगे।

Updated On 2025-11-22 18:30:00 IST

सीएम रेखा गुप्ता ने RWA को इलेक्ट्रिक हीटर बांटे।

CM Rekha Gupta: दिल्ली में प्रदूषण के साथ ही सर्दी भी बढ़ती जा रही है। इससे निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नए अभियान की शुरुआत की है। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने 10,000 इलेक्ट्रिक हीटर बांटने का फैसला किया है। सीएम रेखा गुप्ता ने शहर के कुछ इलाकों में हीटर बांटने की शुरुआत कर भी दी। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएम ने बताया कि ये हीटर RWA (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) को बांटे जाएंगे।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस पहल का मकसद है कि लकड़ी के अलाव जलाने से होने वाले धुएं के प्रदूषण को कम करना है। इलेक्ट्रिक हीटर की मदद से सर्दी से राहत मिल सकेगी और प्रदूषण को कम किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस इलेक्ट्रिक हीटर की पहल को बढ़ावा देने के लिए वह शहर की हर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़ेंगी। हीटर वितरण के दौरान सीएम रेखा गुप्ता के साथ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ जारी लड़ाई में एक और सकारात्मक कदम उठाया है। कोयला और लकड़ी का जलना दिल्ली में प्रदूषण के प्रमुख कारणों में से एक है। इसे कम करने के लिए RWA को 10,000 इलेक्ट्रिक हीटर बांटने का फैसला लिया गया है। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे लकड़ी ना जलाएं, ताकि प्रदूषण कम किया जा सके। दिल्ली के नागरिकों को प्रदूषण कम करने की कोशिश में योगदान देना होगा। हम दिल्ली के हर RWA को इस पहल से जोड़ेंगे और अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।

इस बारे में सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर कहा कि आज दिल्ली हाट और पीतमपुरा में दिल्ली सरकार ने विभिन्न RWA को इलेक्ट्रिक हीटर बांटे। इस पहल का उद्देश्य सर्दी के मौसम में खुला अलाव जलाने से रोकना है, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके। खुली आग से प्रदूषण बढ़ जाता है। वहीं इलेक्ट्रिक हीटर एक सुरक्षित और एक अच्छा ऑप्शन है। ये छोटा सा कदम भी प्रदूषण नियंत्रण में बड़ी मदद साबित हो सकता है। सीएम ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण कम करना सरकार का संकल्प है। ये हमारी जिम्मेदारी है और हमारी प्राथमिकता भी है। हम सबकी भागीदारी से प्रदूषण के विरुद्ध इस जंग में सफलता मिल सकती है।

Tags:    

Similar News