Gold-Silver Rate Delhi: त्योहारों पर दिल्ली में सोने का पारा हाई, चांदी में भी जबरदस्त उछाल

Gold-Silver Rate Delhi: त्योहारों के सीजन में सोने-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो बता दें कि इसके लिए आपकी जेब हल्की हो सकती है। बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।

Updated On 2025-10-15 14:40:00 IST

15 अक्टूबर को सोने-चांदी की कीमतों में उछाल।

Gold-Silver Rate Delhi: एक तरफ दिवाली और धनतेरस की खुशी में पूरा देश खुशियां मना रहा है और धूमधाम से इन त्योहारों का आनंद लेने का प्लान बना रहा है। वहीं सोने-चांदी की कीमतों में आता उछाल लोगों की खुशियों को कुछ हद तक कम कर सकता है क्योंकि सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। बीते कई दिनों से कीमतें कम होना का नाम नहीं ले रही हैं। हालांकि जिन लोगों ने सोने-चांदी में अपने पैसे निवेश किए हैं, उनकी चांदी ही चांदी है।

बता दें कि त्योहारों के सीजन के बीच सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। 11 अक्टूबर के बाद सोने की कीमतों में लगातार बढ़त देखी गई है। वहीं चांदी की कीमतों में तो बीते कई दिनों से बड़त ही देखने को मिली है। इसके बाद अब 24 कैरेट सोने की कीमत 1,29,040 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट की कीमत 1,18,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। वहीं अब चांदी की कीमत 1,90,000 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार, बीते दिन 24 कैरेट सोने की कीमत 1,28,500 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं आज ये कीमत 540 रुपए बढ़कर 1,29,040 रुपए पहुंच गई है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत कल 1,17,800 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो 500 रुपए बढ़कर 1,18,300 रुपए पहुंच गई है। बीते दिन 18 कैरेट सोने की कीमत 69,460 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो 660 रुपए बढ़कर 97,120 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है।


वहीं अगर चांदी की कीमत की बात करें, तो बता दें कि बीते दिन चांदी की कीमत 18,900 रुपए प्रति 100 ग्राम और 1,89,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी। ये कीमत अब बढ़ गई है। 100 ग्राम चांदी की कीमत में 100 रुपए और 1 किलोग्राम सोने की कीमत में 1000 रुपए की बढ़त दर्ज की गई है। इसके बाद आज चांदी की कीमत 19,000 रुपए प्रति 100 ग्राम और 1,90,000 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है।


बता दें कि चांदी की कीमत 3 दिनों में ही 10,000 रुपए बढ़ गई है। 13 अक्टूबर सोमवार को मार्केट खुलने के बाद चांदी की कीमतों में 5000 रुपए का उछाल आया। इसके बाद 14 अक्टूबर को चांदी की कीमत में 4000 रुपए का उछाल आया और आज एक बार फिर चांदी की कीमत में उछाल आया और 1000 रुपए बढ़ गए। इस तरह 3 दिनों में चांदी की कीमतों में 10,000 रुपए का उछाल देखने को मिला है।

Tags:    

Similar News