Delhi Firecracker Ban: दिल्ली में बैन हुए पटाखे, AAP के बाद अब BJP सरकार ने भी लगाई रोक: रिपोर्ट्स
Delhi Firecracker Ban: दिल्ली में पिछली सरकार की तरह बीजेपी के शासन में भी पटाखों पर बैन लगा दिया गया है। दिल्ली में बीजेपी के शासन में पहली बार ऐसा हुआ है।
दिल्ली में पटाखों पर साल भर के लिए बैन।
Delhi Firecracker Ban: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर साल भर के लिए पटाखे पर बैन लगा दिया गया है। दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी (DPCC) ने इसकी घोषणा की है। इसके तहत नेशनल कैपिटल टेरिटरी (NCT) दिल्ली में सभी तरह के पटाखों बनाने, स्टोर करने, बेचने और जलाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। यह आदेश पूरे इस पूरे साल तक लागू रहेगा। बता दें कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार में पहली बार ऐसा फैसला लिया गया है। DPCC ने की ओर से इसको लेकर एक पब्लिक नोटिस भी जारी किया गया है।
इसमें बताया गया कि एनवायरनमेंट (प्रोटेक्शन) एक्ट 1986 की धारा 5 के तहत यह फैसला लिया गया है। नोटिस में कहा गया कि ये नए निर्देश सभी लोगों पर लागू होता है, जिसमें जनता से लेकर सभी संगठन और संस्थान शामिल हैं। इस नियम को न मानने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जनता भी कर सकती है शिकायत
इस नियम को लागू करने के लिए प्रशासन के साथ ही जनता भी सहयोग कर सकती है। इस नियम के किसी भी तरह के वायलेशन पर लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए वे ध्वनि प्रदूषण शिकायत निवारण वेब पोर्टल, ग्रीन दिल्ली मोबाइल ऐप, हेल्पलाइन नंबर 155271 या 112 डायल करके शिकायत कर सकते हैं।
इस वजह से बैन हुए पटाखे
बता दें कि दिल्ली में सर्दियों के मौसम में प्रदूषण की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो जाती है। इस दौरान कई दिवाली, छठ और दशहरा जैसे कई बड़े त्यौहार आते हैं। इस दौरान लोग खुशियां मनाने के लिए बहुत ज्यादा पटाखे जलाते हैं, जो हवा को दूषित कर देती है। इससे सर्दियों के मौसम में दिल्ली की हवा बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच सकती है, जिससे बचने के लिए पटाखों पर पहले से ही बैन लगा दिया गया।
पिछली सरकार ने भी लगाई थी रोक
इससे पहले दिल्ली में पिछली आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने भी पटाखों पर पूरी तरह से रोक लगाई थी। उस दौरान बीजेपी ने इस फैसले का जमकर विरोध किया था। यहां तक कि कुछ नेताओं ने कहा था कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आने के बाद इस बैन को हटा दिया जाएगा।
पटाखों के ऑनलाइन बिक्री पर भी रोक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स को लेटर लिखकर दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा को कहा गया है कि सभी ऑनलाइन प्लैटफॉर्म दिल्ली में पटाखों को बेचने और डिलीवरी पर बैन के बारे में कस्टमर्स को सूचित करें।