Delhi Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, जानें क्या रहा केंद्र?
Delhi Earthquake: दिल्ली में आज सुबह भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता 2.8 मापी गई है, इसे लेकर NSC ने अपडेट जारी किए हैं..
दिल्ली में आज सुबह आया भूकंप।
Delhi Earthquake: राजधानी में आज 19 जनवरी सोमवार को सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का कहना है कि भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली रहा था, जिसे जमीन से 5 किलोमीटर नीचे महसूस किया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह आए इस भूकंप की तीव्रता काफी कम थी, जिससे किसी के जान-माल के नुकसान होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली में इससे पहले भी भूकंप के झटके महूसस किए गए हैं, राष्ट्रीय राजधानी के साथ-साथ NCR को भी भूकंप के लिए काफी संवेदनशील माना जाता है। दिल्ली सिस्मिक जोन 4 में आता है, जहां मध्यम से तीव्र भूकंप आने की संभावना बनी रहती है।
पहले भी आया है भूकंप
पिछले साल भी राजधानी में भूकंप आया था। पिछले साल 17 फरवरी को दिल्ली में 4.0 तीव्रता से भूकंप आया था, जिसका केंद्र धौला कुआं के पास रहा था, इसके अलावा 10 जुलाई को हरियाणा के झज्जर शहर में भी 4.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसे राजधानी में भी महसूस किया गया था।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का कहना है कि राजधानी में आज भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली था, जिसे जमीन से करीब 5 किलोमीटर नीचे महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता 2.8 रही। इसे काफी कम दर्जे का भूकंप माना जाता है, जिससे किसी तरह के नुकसान की संभावना नहीं होती।
NSC ने भूकंप को लेकर क्या कहा ?
- नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता: 2.8 रही।
- ये सुबह 08:44:16 IST पर महसूस किया गया।
- अक्षांश: 28.86 N, देशांतर: 77.06 E,
- गहराई: 5 किमी, स्थान: उत्तरी दिल्ली रहा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।