Ghaziabad Road Accident: गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, परिवार के तीन सदस्यों की मौत

गाजियाबाद से एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक परिवार के 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

Updated On 2026-01-18 19:34:00 IST
गाजियाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Ghaziabad Road Accident: गाजियाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपुरा इलाके में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। लोनी की ओर जा रहे सिलेंडर से भरे ट्रक ने अचानक बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार दिल्ली के बुराड़ी इलाके के निवासी ललित (उम्र 37 वर्ष), उनकी पत्नी पिंकी (34 वर्ष) और उनका 10 साल का बेटा मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठे। हादसे में ललित का दूसरा बेटा, जो मात्र 7 साल का है, बुरी तरह घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे तुरंत एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।

आधार कार्ड से हुई मृतकों की पहचान

पुलिस ने मृतकों के पास से मिले आधार कार्ड की मदद से उनकी पहचान की। मृतक ललित, पिंकी और उनके बड़े बेटे दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र के रहने वाले थे। हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और परिजनों को सूचना दी।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक सिलेंडर से भरा होने के कारण स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा फैल गया। आक्रोशित लोगों ने लोनी मार्ग पर जाम लगा दिया और काफी देर तक ट्रैफिक पूरी तरह ठप रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले खतरों की ओर इशारा करता है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News