Republic Day Parade: 77 वें गणतंत्र दिवस पर बड़ी राहत, QR कोड से मिलेगी परफेक्ट पार्किंग
गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड देखने जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर है क्योंकि जो लोग वाहनों से यहां आते हैं उन्हें अब पार्किंग को खोजना नहीं पड़ेगा। वह इसलिए क्योंकि इस बार पार्किंग क्यूआर कोड के माध्यम से होगी।
गणतंत्र दिवस पर क्यूआर कोड से होगी पार्किंग
Republic Day Parade: 26 जनवरी को पूरा देश 77 वां गणतंत्र दिवस मनाएगा और इस दौरान परेड देखने के लिए भारी संख्या में लोग यहां आते हैं। लेकिन जो लोग अपने खुद के वाहनों से यहां आते हैं उन्हें पार्किंग के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब इस समस्या से उन सभी लोगों को राहत मिलने वाली है। क्योंकि अब आप क्यूआर कोड के द्वारा गाड़ी को पार्क कर सकेंगे। इस सिस्टम को पहली बार दिल्ली पुलिस ने रक्षा मंत्रालय के साथ रहकर शुरू किया है। इस व्यवस्था के तहत लगभग 8 हजार वाहनों की पार्किंग आसानी से की जा सकेगी। इस नए सिस्टम को लागू करने का उद्देश्य पार्किंग खोजने की समस्या को खत्म करना है ताकि व्यक्ति बिना भटके सीधे सही जगह पर पहुंच सके।
गणतंत्र दिवस वाले दिन और 29 जनवरी को होने वाली बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान दोनों ही दिन कर्तव्य पथ के आसपास भारी भीड़ रहती है। इस वजह से लोगों को पार्किंग को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता। लेकिन इस बार इन सारी समस्याओं का समाधान खोज लिया गया है। इस बार 22 तय पार्किंग स्थलों को क्यूआर कोड सिस्टम से जोड़ा गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, इस बार पार्किंग पूरी तरह से टेक्नोलॉजी के माध्यम से होगी।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त डीके गुप्ता के अनुसार, इस तकनीकी के माध्यम से लोग उसी पार्किंग के पास पहुंचेगें, जो उनकी बैठने की जगह के सबसे पास होगी। उन्होंने आगे कहा कि इससे यहां आने वाले लोगों को भ्रमित नहीं होना पड़ेगा और पार्किंग करने के बाद थोड़ी दूर चलकर वह अपनी बैठने की निर्धारित जगह पर पहुंच जाएंगे।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हर साल रक्षा मंत्रालय हर साल 77 हजार दर्शकों के लिए पास जारी करता है। इनमें से 8 हजार पास ऐसे होते हैं जिन्हें वाहन पार्क करने की अनुमति दी जाती है। उन्होंने आगे बताया कि जिन लोगों के पास पार्किंग का पास होगा उनके पास पर क्यूआर कोड चिपका होगा और लोगों उसे स्कैन करके अपनी निर्धारित पार्किंग तक आसानी से पहुंच जाएंगे।