Noida Police Encounter: नोएडा में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 शातिर लूटेरे गिरफ्तार

Noida Police Encounter: नोएडा पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपियों ने लूट की वारदातों को अंजाम दिया है।

Updated On 2026-01-18 17:55:00 IST

नोएडा पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार। 

Noida Police Encounter: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह बदमाश राह चलने वाले लोगों को लिफ्ट देने के बहाने में लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने इसे लेकर जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई मामले दर्ज हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस टीम देर रात कच्ची सड़क के पास बैरियर लगाकर जांच कर रही थी। उस दौरान पुलिस ने कार में सवार बदमाशों को आते देखा गया, जिसके बाद संदेह होने पर पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश रुकने की बजाय वहां से भाग गए। पुलिस ने कार का पीछा करके बदमाशों को घेर लिया, लेकिन तभी बदमाशों ने टीम पर गोली चलाना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चला दी।

कार,तमंचा दूसरा सामान जब्त

फायरिंग के दौरान जियाउल्लाह उर्फ हैदर और अमन गुप्ता नाम के बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इसके अलावा नसीम अली उर्फ रियाज को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राहगीरों को लिफ्ट का झांसा देकर उनसे मोबाइल, नगदी लूट लेते थे। आरोपियों का यह भी कहना है कि इससे पहले भी वह कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से से एक कार, तीन तमंचे, कारतूस, लूटी हुई रकम में से 6 हजार 500 रुपये कैश, एटीएम कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News