Delhi Metro: 'उसने मेरी ब्रेस्ट...,' दिल्ली मेट्रो में विदेशी महिला से अश्लील हरकत पर प्रोफेसर का खुलासा
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सेल्फी के बहाने अमेरिकी महिला से अश्लील हरकत की गई है, जिसका पीड़िता के प्रोफेसर ने खुलासा किया है।
दिल्ली मेट्रो में अमेरिकी महिला से अश्लील हरकत।
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में अमेरिकी महिला के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। इसे लेकर भारतीय मूल के प्रोफेसर गौरव सबनीस ने पीड़िता की परमिशन पर अपने एक्स हेंडल के माध्यम से पूरी घटना के बारे में बताया है। गौरव सबनिस अमेरिका के न्यू जर्सी में स्थित Stevens Institute of Technology में बतौर प्रोफेसर काम करते हैं।
प्रोफेसर गौरव सबनीस बताते हैं कि उन्होंने भारत आने से पहले ही अपनी स्टूडेंट को सतर्क रहने की सलाह दी थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके गौरव ने बताया कि उनकी एक पूर्व छात्रा की दोस्त की भारत में शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए पीड़िता भारत आई थी। उन्होंने कहा कि पहले से पीड़िता को सतर्क रहने की सलाह दी गई थी, क्योंकि भारत में अक्सर विदेशी महिलाओं को कड़ी नजर का सामना करना पड़ता है।
सेल्फी के बहाने अश्लील हरकत
गौरव का कहना है कि पीड़िता के मुताबिक भारत पहुंचते ही उन्हें अनजान लोगों ने सेल्फी के लिए रोका था, इस दौरान उन्होंने ज्यादातर पुरुषों को मना किया था, वहीं कुछ महिलाओं और बच्चों के साथ उन्होंने तस्वीरें लीं थी। लेकिन दिल्ली मेट्रो में उसके साथ काफी अश्लील हरकतें की गईं। पीड़िता का कहना है कि दिल्ली मेट्रो में एक नाबालिग अपनी मां और बहन के साथ था।
नाबालिग ने उससे फोटो खिंचवाने का अनुरोध किया। पीड़िता ने नाबालिग के साथ परिजनों को देखते हुए हां कर दिया। पीड़िता ने बताया कि किशोर ने पहले उसके कंधे पर हाथ रखा और अचानक से उसकी ब्रेस्ट (छाती) को छू लिया था। जब महिला ने इसका विरोध किया तो स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ गई।
आरोपी के परिजनों ने क्या कहा ?
आरोप लगाया गया है कि नाबालिग की मां और बहन ने उसकी हरकत की निंदा करने के बजाय 'ज़रूरत से ज़्यादा प्रतिक्रिया' देने के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि लड़के ने पहले कभी किसी गोरी महिला को नहीं देखा था और वह 'बहक गया' इस पूरी घटना पर गौरव सबनीस ने कहा कि ऐसे मामलों को देखकर स्पष्ट होता है कि भारत में महिला सुरक्षा को लेकर कानून के साथ-साथ सामाजिक सोच में भी बदलाव की ज़रूरत है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।