Delhi Murder: दिल्ली के शाहदरा में लूटपाट के लिए जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत
दिल्ली के डियर पार्क में लूटपाट के लिए एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान उसकी महिला मित्र भी साथ में थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसका मौत हो गई।
दिल्ली की ज्वेलरी शॉप में 15 लाख की लूट।
Delhi Murder: शाहदरा जिले के दिलशाद गार्डन इलाके में स्थित डियर पार्क में आरोपियों ने लूट के लिए युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बता दें कि पीड़ित पर हमले के दौरान युवक की महिला मित्र साथ में ही मौजूद थी। वो आनन-फानन में युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीमापुरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जीटीबी अस्पताल से मिली सूचना
पुलिस ने बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना जीटीबी अस्पताल से मिली। कॉल कर जानकारी दी गई कि एक घायल अवस्था में आए युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान 23 वर्षीय वीरेश के तौर पर की, जिसकी गर्दन, पेट व छाती बुरी तरह से घायल थी। वीरेश दिलशाद गार्डन के ही रहने वाले थे। वह सेल्समैन का काम करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी। हालांकि युवक की मौत के बाद इसमें हत्या की धारी जोड़ दी गई।
लूटपाट के लिए आरोपी लगे थे पीछे
पुलिस ने मृतक की महिला मित्र से बात की। महिला मित्र का नाम भावना है। भावना ने पुलिस को बताया कि डियर पार्क के पास कुछ आरोपी लूटपाट के इरादे से उनका पीछा कर रहे थे। इसके बाद आरोपी उनके पास आ गए और उन्होंने सारा सामान छीन लिया। लूटपाट के बाद आरोपियों ने वीरेश को चाकू से गोद दिया और मौके से फरार हो गए। शाहदरा डीसीपी प्रशांत गौतम के मुताबिक, युवती के बयान पर लूट और हत्या के एंगल से मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर जांच की जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी है।