Delhi Crime: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियाओं पर कसा शिकंजा, जब्त की 54 हजार ट्रामाडॉल टैबलेट्स

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियाओं का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 54 हजार ट्रामाडॉल टैबलेट्स को बरामद किया है।

Updated On 2025-11-24 18:29:00 IST

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 54 हजार ट्रामाडॉल टैबलेट्स

Delhi Crime Branch: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खतरनाक इंटर-स्टेट ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस दौरान 54 हजार ट्रामाडॉल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट्स को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि इन सारी टैबलेट्स पर बैन लगा हुआ था। यह सारी साइकोट्रॉपिक ड्रग्स की श्रेणी में आती हैं। वहीं पकड़ी गई इन टैबलेट्स की कीमत 32 लाख के आसपास बताई जा रही है।  

इस ऑपरेशन की शुरुआत 7 अक्टूबर से हुई, जब दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि दक्षिण पूर्वी दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में सरकार द्वारा बंद की गई दवाइयों की डिलीवरी होगी। क्राइम ब्रांच की टीम ने इसे गंभीरता से लेते हुए महक अपार्टमेंट की घेराबंदी की। इसके बाद शाम 6:30 मिनट के आसपास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका, जिसकी पहचान 50 साल के मोहम्मद आबिद के रूप में हुई।

पुलिस ने जब उसकी तलाशी तो 54 हजार ट्रामाडॉल टैबलेट्स मिली। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने के बाद आबिद ने अपने आरोपी दोस्त के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। जांच और आगे बड़ी तो इस नेटवर्क से जुड़े 3 नाम और सामने आए। इन तीनों के नाम सुनील कुमार, विश्नुदत्त शर्मा और विकास सिंह उर्फ ईश्वर यादव हैं।

यह तीनों मिलकर पूरे देश में बैन की हुई दवाई को डिस्ट्रीब्यूट करने का काम कर रहे थे। यह लोग अपने-अपने क्षेत्र में एक्सपोर्ट, लॉजिस्टिक ऑपरेटर और करियर सर्विस चलाने का काम करते थे। जिसके माध्यम से यह नेटवर्क देश के अलग-अलग हिस्सों में फैला था। वहीं जांच में सामने आया है कि इसमें अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक यह कार्रवाई ड्रग्स माफियाओं के लिए एक बड़ा झटका है। वहीं ऐसे गैर-कानूनी धंधों को बंद करने के लिए पुलिस निरंतर कार्य करती रहेगी।

Tags:    

Similar News