Delhi Corona Cases: दिल्ली में 5 महीने की बच्ची समेत अब तक 7 लोगों की मौत, 24 घंटे में कोरोना के 73 नए मामले
Delhi Covid Cases: दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 73 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, अब तक 7 लोगों को मौत हो चुकी है, जिनमें एक 5 महीने की बच्ची भी शामिल है।
दिल्ली कोरोना केस अपडेट।
Delhi Corona Cases: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना (Covid-19) के 73 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 665 हो गई। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 की वजह से दो मौतें हुई थीं, जिनमें एक पांच महीने का बच्चा भी शामिल था। जानकारी के मुताबिक, जान गंवाने वाले बच्चे को सांस लेने में परेशानी होने के साथ जीडीडी, सीओसीपी, दौरे की बीमारी, सेप्सिस और गंभीर निमोनिया था।
देश में कोरोना के मामले 5,700 के पार
वहीं, पूरे देश में कोरोनावायरस के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 5,755 हो गई है। बीते 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना के 391 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। इनमें से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु से एक-एक मरीज शामिल थे। केरल राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां पर कुल एक्टिव मामले 1,800 से ज्यादा पहुंच चुके हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित हैं।कोरोना से बचने के लिए सलाह
कोरोना वायरस से बचने के लिए डॉक्टरों की ओर से कई सलाह दिए गए हैं। अगर आप कहीं बाहर ट्रैवल कर रहे हैं तो हर आधे घंटे में हाथों को सैनिटाइज करने की जरूरत है। खासकर कुछ भी खाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से धुलें। साथ ही मास्क पहनना बिल्कुल न भूलें।
अगर जरूरत न हो, तो बाहर ट्रैवल करने से बचें। लेकिन अगर जाना पड़े, तो अपने साथ कुछ जरूरी दवाइयां रखें। इसके अलावा ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि भीड़ में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इन जगहों की बजाय खुले स्थानों पर रहें।