'दिल्ली को कूड़े से आजादी' अभियान: सीएम रेखा गुप्ता ने थामी झाड़ू, फिर हालात देख आया गुस्सा

दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान की शुरुआत हो चुकी है। यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के तहत राजधानी के सभी 12 जोनों में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।

Updated On 2025-08-01 16:35:00 IST

सीएम रेखा गुप्ता 'दिल्ली को कूड़े से आजादी' अभियान में शामिल हुईं। 

दिल्ली को कूड़े से आजादी का अभियान आज से शुरू हो चुका है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने झाड़ू उठाकर ISBT कश्मीरी गेट पर इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से सुझाव प्राप्त किए और अधिकारियों को व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। दावा है कि इस अभियान के चलते खूबसूरत दिल्ली की तस्वीर देखने को मिलेगी। बता दें कि झाड़ू आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस स्वच्छता अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी का क्या रूख सामने आता है। तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये...

इस मौके पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि अगस्त का पूरा महीना दिल्ली में स्वच्छता के जन आंदोलन का साक्षी बनेगा। उन्होंने कहा कि आज हमने दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और हरित राजधानी बनाने का संकल्प दोहराया है। दिल्ली सरकार के सभी विभाग और संस्थाएं इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। सीएम गुप्ता ने कहा कि यह केवल सफाई का कार्य नहीं है बल्कि नागरिक जिम्मेदारी और सामूहिक चेतना का प्रतीक है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छत भारत मिशन के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली को एक स्वच्छ, सुंदर और हरित राजधानी बनाने का प्रयास है। उन्होंने लोगों से दिल्ली को संवारने के लिए इस स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर शामिल होने का आह्वान किया। हालांकि स्वच्छता अभियान में शामिल होने के दौरान सीएम रेखा गुप्ता गुस्से में भी नाराज आई। 

सीएम रेखा गुप्ता को आया गुस्सा

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आईएसबीटी परिसर में सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान वहां के कार्यालयों की हालत देखकर गुस्से में भी नजर आईं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे अधिकारी ऐसी परिस्थितियों में काम करेंगे, तो इससे किसी का क्या भला होगा? यहां से पानी टपक रहा है और यहां अधिकारियों की कुर्सी रखी है। यह एक शिक्षित सरकार का राज्य है, यहां इस तरह का फ़र्नीचर दिया जाता है, जहां लोगों से बैठकर काम करने की उम्मीद की जाती है। उन्होंने इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया, देखिये पूरा वीडियो

सभी 12 जोन में चलेगा सफाई अभियान

दिल्ली नगर निगम ने 'दिल्ली को कूड़े से आजादी' स्वच्छता अभियान को पूरे जोश और ताकत के साथ शुरू कर दिया है। दिल्ली के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह के मुताबिक, राजधानी के सभी 12 जोनों में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 1 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा।

रेलवे ट्रैक के पास की गंदगी भी होगी साफ

दिल्ली में रेलवे लाइनों के पास भी भारी मात्रा में कचरा इकट्ठा रहता है। इसके चलते एमसीडी रेलवे ट्रैक के किनारे जमा कचरे को भी साफ करेगी। निर्माण और ध्वस्तीकरण यानी सीएंडडी कचरे पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली को प्लास्टिक कचरे से भी पूरी तरह मुक्त कराने का लक्ष्य है। लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।

Similar News