Cyber Fraud: सोशल मीडिया के जरिए न लें एडमिशन, CLAT के नाम पर ठगी

दिल्ली में साइबर ठगों ने एक युवक से CLAT की तैयारी के नाम पर लाखों की ठगी की है। पीड़ित ने साइबर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-10-09 18:39:00 IST

दिल्ली में CLAT कोर्स के नाम पर 3 लाख ठगे। 

Delhi Cyber Fraud: दिल्ली में एक स्टूडेंट से CLAT की तैयारी करवाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए गए। आरोप है कि जालसाजों ने कोर्स से जुड़ी ऑनलाई-ऑफलाइन सारी सुविधा देने के नाम पर उनसे पैसे लिए थे। बाद में ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने दिल्ली के साइबर थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, 24 वर्षीय पीड़ित नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन के पास रतनलाल मार्केट में रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि वह CLAT का कोर्स करना चाहते हैं। पीड़ित तैयारी के लिए कोचिंग और काउंसलिंग इंस्टीट्यूट की तलाश कर रहे थे। कोचिंग की तलाश के दौरान पीड़ित को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ‘एजुकेशन पाथ’ नाम से एक पेज मिला। इस पेज पर CLAT की तैयारी के बारे में जानकारी के साथ उनका नंबर भी लिखा हुआ था।

पीड़ित ने ज्यादा जानकारी लेने के लिए पहले दिया हुआ फॉर्म भरा। इसके अगले दिन कोचिंग से उनके पास एक कॉल आई। कोचिंग वालों ने उन्हें कोर्स और फीस के बारे में पूरी जानकारी दी। पीड़ित को उनकी बातों पर पूरा भरोसा हो गया और वो कोर्स करने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद कोचिंग वालों ने ऑनलाइन-ऑफलाइन सारी सुविधा का लालच दिया और उनसे करीब 3 लाख रुपए ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।

पीड़ित ने बताया कि संस्थान ने ऑनलाइन और ऑफलाइन तैयारी सामग्री उपलब्ध कराने का वादा किया। साथ ही जल्द से जल्द क्लास शुरू करने को भी कहा। पीड़ित के अनुसार दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी क्लास शुरु नहीं की गईं। इसके बाद भी पीड़ित को शक हुआ। इसके बावजूद भी वो इंतजार करते रहे। उन्हें इंतजार करते हुए जब एक महीने से ज्यादा का समय हो गया, तब पीड़ित को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News