Delhi Bomb Threat: स्कूल के साथ DU के कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और डीयू के एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
दिल्ली के स्कूलों को लगातार तीसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी।
Delhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूल और कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार सुबह दिल्ली के द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज को धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें बम विस्फोट की धमकी दी गई थी। ईमेल मिलने के बाद ही दोनों स्कूल-कॉलेज में हड़कंप मच गया।
सुरक्षा को देखते हुए स्कूल और कॉलेज के तुरंत खाली करा लिया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंची। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। हालांकि कहीं पर भी कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला।
कॉलेज के लाइब्रेरी में बम की सूचना
जानकारी के मुताबिक, DU के सेंट स्टीफंस कॉलेज को मंगलवार सुबह 7:15 बजे ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। ईमेल में कहा गया कि कॉलेज की लाइब्रेरी में बम लगाया गया है। मेल में आगे कहा गया कि 2 बजे तक बम फट जाएंगे। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने पूरे परिसर में जांच की, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
एक दिन पहले भी मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सोमवार को चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका के CFPF स्कूल को ईमेल के जरिए मेल धमकी भरा मेल मिला था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
यह कोई पहली बार नहीं है, जब दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो। पिछले साल करीब 100 को बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं। हालांकि किसी भी स्कूल में जांच के दौरान कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया।