Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED का बड़ा एक्शन, दिल्ली से फरीदाबाद तक 25 ठिकानों पर रेड
Delhi Blast: केंद्रीय जांच एजेंसियों ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अल-फलाह ट्रस्ट के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह ईडी ने ओखला स्थित अल-फलाह ट्रस्ट के ऑफिस में छापेमारी की।
अल-फलाह यूनिवर्सिटी के ओखला ऑफिस में ईडी की छापेमारी।
Al-Falah University: दिल्ली में हुए आतंकी हमले के तार फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं। इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार सुबह दिल्ली के ओखला स्थित अल-फलाह ट्रस्ट और फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) के एक मामले में की जा रही है, जिसमें यूनिवर्सिटी और इसके मालिकों-प्रबंधकों पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने अल-फलाह ट्रस्ट के ओखला स्थित मुख्यालय, यूनिवर्सिटी कैंपस और संचालकों के निजी आवासों समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर एक साथ तलाशी अभियान शुरू किया। दिल्ली के जामिया नगर, ओखला विहार और फरीदाबाद के सेक्टर-22 स्थित कैंपस में ईडी की टीमें सुबह से ही तैनात हैं। इस छापेमारी को देखते हुए स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।
25 ठिकानों पर छापेमारी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईडी की टीमें मंगलवार सुबह 5 बजे से छापेमारी कर रही हैं। अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े मामले में उसके ट्रस्टियों, संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। दिल्ली से लेकर फरीदाबाद तक कुल 25 जगहों पर ईडी की टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं।
दरअसल, दिल्ली ब्लास्ट केस में एनआईए की जांच के साथ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए एक केस दर्ज किया था। अल फलाह यूनिवर्सिटी के कामकाज में कई वित्तीय अनियमितताओं सामनें आई हैं, जिसकी जांच की जा रही है।
अल-फलाह यूनिवर्सिटी भी पहुंची टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की टीम फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी भी पहुंची है। वहां पर यूनिवर्सिटी से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली लाल किले में बम धमाका करने वाले डॉ. उमर उन नबी, डॉ. मुजम्मिल शकील, डॉ. शाहीन और डॉ. अदील अहमद इसी यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए थे। इसके अलावा अन्य कई डॉक्टर भी इस नेटवर्क का हिस्सा हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।