Delhi Blast CCTV Video: दिल्ली धमाके का नया फुटेज आया सामने, 11 सेकंड के वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर
Delhi Blast CCTV Video: दिल्ली धमाके का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जो अब तक का सबसे नजदीकी वीडियो बताया जा रहा है। सिर्फ 10 सेकंड की इस वीडियो में ब्लास्ट का भयावह मंजर कैद हो गया।
दिल्ली धमाके का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
Delhi Blast CCTV Video: 10 नवंबर की शाम दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाका कितना जोरदार और भयावह था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास नेताजी सुभाष मार्ग पर एक ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ियों और ऑटो की लंबी लाइन लगी हुई थी।
जैसे ही सिग्नल ग्रीन होने के बाद गाड़ियां आगे बढ़ीं, ठीक उसी समय आई20 कार में ब्लास्ट हो गया। धमाके वाली कार के आसपास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ जाते हैं। आग की लपटें आसमान में उठती हुई दिखाई देती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद वहां पर अफरातफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए घबराकर गाड़ियों से निकलकर भागने लगे।
धमाके का सबसे नजदीकी वीडियो
ब्लास्ट का यह खौफनाक मंजर रेड लाइट पर गले सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाका होते ही आग का एक बड़ा सा गोला नजर आता है और कुछ देर के लिए अंधेरा छा जाता है। इस धमाके से आई20 कार के आसपास खड़ी कई गाड़ियों उसके चपेट में आ जाती हैं। धमाके के बाद आसमान में आग की लपटें और धुआं फैलता दिखाई देता है। बताया जा रहा है कि यह धमाके का सबसे नजदीकी वीडियो है।
सरकार ने बताया आतंकी हमला
बता दें कि मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जांच एजेंसियों के साथ हाई-लेवल मीटिंग की थी, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को तेजी से पेशेवर तरीके से जांच करने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में केंद्र सरकार ने लाल किले के पास हुए धमाके को जघन्य आतंकी हमला करार दिया है।
आतंकी हमले में 12 लोगों की मौत
10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास कार में धमाका हुआ था। इस आतंकी हमले में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। उनका इलाज एलएनजेपी अस्पताल में किया जा रहा है। इस धमाके से जुड़े मामले में राज्य और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां मिलकर जांच कर रही हैं। अब कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।