Delhi Blast: ढाबे पर खाया, कार में सोया... विस्फोट से पहले कहां-कहां घूमने गया था डॉ उमर?

Delhi Blast: दिल्ली में आत्मघाती विस्फोट से पहले डॉक्टर उमर ने शहर के कई इलाकों में यात्रा की थी। पुलिस ने 50 सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसका पूरा ट्रैवल रूट मैप डिकोड कर लिया है।

Updated On 2025-11-13 12:59:00 IST

दिल्ली में विस्फोट से पहले इन जगहों पर गया था डॉ उमर।

Terrorist Umar Travel Route Map: दिल्ली में लाल किले के पास धमाके से पहले आतंकी उमर उन नबी ने शहर के कई इलाकों में चक्कर लगाए थे। शहर के 50 स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने आतंकी उमर का पूरा रूट मैप डिकोड कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने पता लगा लिया है कि 10 नवंबर को धमाके से पहले आतंकी उमर कहां-कहां पर गया था।

दिल्ली पुलिस की मैपिंग के अनुसार, विस्फोट का आरोपी उमर सोमवार को दोपहर 3 बजे दिल्ली के कई इलाकों से गुजरा था। उसने बदरपुर बॉर्डर के रास्ते से फरीदाबाद से दिल्ली में एंट्री की थी। इसके बाद वह दिल्ली की सड़कों मौत की कार लेकर घूमता रहा। इस दौरान वह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए। नीचे देखें आतंकी उमर का दिल्ली की सड़कों पर रूट मैप...

इन इलाकों में घूमा आतंकी उमर

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में दाखिल होने के बाद आतंकी उमर को सबसे पहले साउथ-ईस्ट जिले में कई जगहों पर देखा गया। इसके बाद वह ईस्ट जिले में गया, फिर सेंट्रल जिला की रिंग रोड पर पहुंचा। इसके बाद वह नॉर्थ जिला गया, फिर नॉर्थ-वेस्ट जिले के अशोक विहार में रुका। वहां पर उसने खाना खाया, फिर वापस सेंट्रल जिला लौट गया, जहां पर वह एक मस्जिद में गया। इसके बाद दोपहर दोपहर 3:19 बजे लाल किला पार्किंग एरिया पहुंचा, जहां से 3 घंटे बाद निकला। इसके बाद ही शाम करीब 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका हुआ।

फरीदाबाद से फरार होकर कहां गया?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लाल किले के पास धमाके से पहले उमर ने फरीदाबाद से फरार हुआ था। इस दौरान उसने मेवात और फिरोजपुर झिरका तक का सफर तय किया था। फिर वह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते वापस दिल्ली लौटा। इस दौरान रास्ते में वह एक बस स्टॉप पर रुका और एक ढाबे पर रात गुजारी। वह पूरी रात कार में सोया रहा। जांच अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के कई सीसीटीवी कैमरों में आई20 कार कैद हो गई है।

विदेशी हैंडलर से जुड़ा था उमर?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी उमर तुर्की के अंकारा में बैठे हैंडलर के जुड़ा हुआ था, जिसका नाम UKasa था। यह उनका कोडनेम हो सकता है। उमर सेशन ऐप के जरिए लगातार इस विदेशी हैंडलर से संपर्क में था। बताया जा रहा है कि मार्च, 2022 में कुछ लोग भारत से अंकारा गए थे।

जांच एजेंसियों को शक है कि इनमें उमर समेत फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में शामिल संदिग्ध लोग शामिल थे। इस दौरान अंकारा में इन सभी का ब्रेन वॉश किया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इसकी पुष्टि के लिए नई दिल्ली स्थित तुर्किये दूतावास से संपर्क में है और उनकी मदद मांगी है।

वहीं, उमर के परिजनों का कहना है कि वह कट्टरपंथी जैसा बर्ताव कर रहा था। वह फोन बंद रखता, महीनों तक घर से दूर रहता और फिर अचानक गायब हो जाता था। परिजनों ने बताया कि उमर शांत और पढ़ाई-लिखाई करने वाला व्यक्ति था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News