दिल्ली धमाका: अकेले चांदनी चौक के बाजारों को 400 करोड़ का नुकसान! बीजेपी सांसद का दावा
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके का कारोबार पर बुरा असर पड़ा है। अकेले चांदनी चौक के बाजारों में 300 से 400 करोड़ का नुकसान हुआ है। यह दावा बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने किया है।
दिल्ली की लाजपत राय मार्केट की तस्वीर। स्रोत (एएनआई)
दिल्ली कार धमाके के बाद से केवल विदेशी ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी देखी जा रही है। इसका सीधा असर कारोबार पर पड़ रहा है। अकेले चांदनी चौक के बाजारों को देखें तो अभी तक 300 से 400 करोड़ का नुकसान हो चुका है। वहीं, लाजपत राय मार्केट की बात करें तो धमाके के बाद से यह मार्केट बंद पड़ी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि चांदनी चौक में रोजाना कम से कम चार से पांच लाख लोग आते हैं। यह देश का सबसे बड़ा थोक बाजार है। यहां विदेशी पर्यटक भी अच्छी खासी संख्या में पहुंचते हैं। सोमवार को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके के बाद से चांदनी चौक के बाजार पर सीधा असर पड़ा है।
उन्होंने कहा कि चांदनी चौक बजारों पर रोजाना 400 से 500 करोड़ रुपये तक का कारोबार होता है। बम धमाके के बाद से कारोबार में गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि अभी तक कम से कम 300 से 400 करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जांच के चलते दो बाजारों को बंद किया गया है बाकि बाजार खुले हैं। उन्होंने कहा कि दुकानदार आतंक के खिलाफ एकजुट हैं। सबका मनोबल ऊंचा है। उम्मीद है कि जल्द ही पर्यटकों का वापस लौटना शुरू हो जाएगा।
विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी?
दिल्ली बम धमाके के बाद विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है। ब्रिटेन ने सोमवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास बम धमाके के बाद ही अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी थी। विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (FCDO) ने जारी एडवाइजरी में कहा था कि स्थानीय नागरिकों की सलाह का पालन करें और स्थानीय मीडिया पर नजर रखें।
साथ ही, भारत-पाकिस्तान के बीच वाघा बॉर्डर को छोड़कर दस किलोमीटर के क्षेत्र में यात्रा न करने की सलाह दी है। इसी प्रकार, कई अन्य देशों ने इस घटना पर दुख जताते हुए अपने नागरिकों को सुरक्षित रहने के लिए कहा है।