Delhi Crime: दिल्ली के ककरौला नाले से मिला बुजुर्ग पति-पत्नी का शव, इलाके में हड़कंप

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से एक दिल दहला देना वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाले से 7 दिन से लापता पति पत्नी का शव मिला है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

Updated On 2026-01-24 18:10:00 IST

दिल्ली के नजफगढ़ में नाले में मिला पति और पत्नी का शव

Delhi Crime News: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक दुखद घटना घटी है। यहां ककरौला के गंदा नाले (नजफगढ़ नाला) से एक पति-पत्नी के शव बरामद हुए हैं, जो पिछले लगभग एक सप्ताह से लापता थे। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक कैब ड्राइवर ने ककरौला नाले के पास तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना दी कि नाले में दो शव दिख रहे हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को बाहर निकाला। शव काफी सड़े-गले हालत में थे, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग और परिजन इस घटना से सदमे में हैं।

लापता दंपति की पहचान

पुलिस जांच में पता चला कि ये मृतक बिंदापुर इलाके के रहने वाले थे और मजदूरी करते थे। पति का नाम मुन्ना लाल (58 वर्ष) और पत्नी का नाम रामवती देवी (55 वर्ष) है। वे 17 जनवरी से लापता थे, यानी करीब 6-7 दिनों से घर से गायब थे। उनके बेटे रितेश ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार के अनुसार, घर में झगड़े के बाद वे अचानक गायब हो गए थे।

पुलिस ने शुरू की जांच

दिल्ली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में शवों पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, इसलिए हत्या की आशंका कम लग रही है। पुलिस खुदकुशी (आत्महत्या) के एंगल पर भी जांच कर रही है, साथ ही अन्य सभी संभावनाओं की पड़ताल जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा।

Tags:    

Similar News