Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने बैकडेट में लिए थे डॉक्टरों के रिजाइन, नूंह से भी कनेक्शन
Delhi Blast: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले में डॉक्टरों के टेरर मॉड्यूल को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, डॉ. उमर नूंह की हिदायत कॉलोनी में 10 दिन तक किराए के कमरे में रहा।
नूंह में उमर नबी का किराए का घर।
Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला के सामने हुए ब्लास्ट की जांच चल रही है। इस जांच में डॉक्टरों के टेरर मॉड्यूल को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार के इस धमाके को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। शनिवार को पुलिस ने हरियाणा के नूंह में अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की। सूत्रों का कहना है कि आरोपी डॉ. उमर, जो दिल्ली धमाकों में मारा गया, उसने हिदायत कॉलोनी में 10 दिनों के लिए एक कमरा किराये पर लिया था। इस दौरान वो सीसीटीवी में भी उमर की सफेद कार दिखाई दी है।
जिस मकान मालिक ने उसे किराए पर घर दिया था, वो अपने परिवार समेत गायब है। मकान मालकिन परिवार समेत घर पर ताला लगाकर गायब है। जांच एजेंसियां उसका डाटा खंगाल रही हैं। इससे पहले यूनिवर्सिटी के एक इलेक्ट्रिशियन की गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद जांच और तेज हो गई है।
अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा एक और नया खुलासा
इसके अलावा दिल्ली धमाके की जांच कर रही एजेंसियों ने फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा एक और नया खुलासा किया है। पता चला है कि यूनिवर्सिटी ने अपनी छवि बचाने के लिए आरोपी डॉक्टर उमर और डॉक्टर मुजम्मिल से बैक डेट में त्याग पत्र लिए थे। इस खुलासे के बाद एजेंसियों ने जांच और तेज कर दी। इस मामले में अल-फलाह और आरोपियों का अन्य जगहों से कनेक्शन की जांच की जा रही है। इसके साथ ही जांच एजेंसियों का अल-फलाह यूनिवर्सिटी के अन्य रिकॉर्ड के साथ छेड़खानी का शक भी यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर गहरा गया है।
जांच एजेंसियों के पास यूनिवर्सिटी के काफी रिकॉर्ड और दस्तावेज
जांच एजेंसियां यूनिवर्सिटी के काफी रिकॉर्ड और दस्तावेज अपने कब्जे में ले चुकी हैं। इनकी बारीकी से जांच की जा रही है। दस्तावेजों में कई तरह की खामियां पाई गई हैं। इसको लेकर बीते दिन यूनिवर्सिटी के खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी हैं।
संदिग्धों को ढूंढ रहीं जांच एजेंसियां
साथ ही दर्जनों जांच एजेंसियां धमाके के साजिशकर्ता और फरीदाबाद मॉड्यूल के संदिग्धों की जांच कर रही हैं। ये सभी दिल्ली के बाहर के नंबर वाली गाड़ियां हैं। ये गाड़ियां धमाका स्थल के पास देखी गई थीं। जांच में धमाका में इस्तेमाल की गई आई-20 कार, लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट और एक ब्रेजा कार शामिल हैं, जिन्हें बरामद किया जा चुका है। पता चला है कि फिदायीन उमर के अलावा भी कुछ संदिग्ध अन्य कारों में बहुत से लोग मौजूद थे। इन सबको ढूंढने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।