Delhi News: दिल्ली के चांदनी चौक की लौटेगी गरिमा, बनेगा व्यापार का केंद्र, MP प्रवीण खंडेलवाल ने बनाया खास प्लान
Delhi News: बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने चांदनी चौक इलाके का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चांदनी चौक को फिर से व्यापार का केंद्र बनाने की बात कही है। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं।
Delhi News: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके को फिर से व्यापार का केंद्र बनाया जाएगा। इस कड़ी में सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पैदल चलकर चांदनी चौक इलाके का व्यापक निरीक्षण किया है। इस मौके पर उनके साथ डीसी सिटी, डीसीपी नॉर्थ, दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, डूसिब, बीएसईएस, और शाहजहानाबाद पुनर्विकास प्राधिकरण समेत कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। खंडेलवाल ने चांदनी चौक दौरे की शुरूआत लाल किले के पास गौरी शंकर मंदिर से की है। इस निरीक्षण का उद्देश्य चांदनी चौक को फिर से भारत के प्रमुख व्यावसायिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप विकसित करना है।
अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों को चेताया
जानकारी के मुताबिक, सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि फुटपाथों पर लगाए गए शेड, कूलर और अन्य अतिक्रमण पैदल चलने वालों के लिए खतरा बन चुके हैं। इस दौरान उन्होंने खासतौर से फतेहपुरी मस्जिद चौक और शीशगंज गुरुद्वारे के आसपास और कुतुब रोड रेलवे ब्रिज और सदर बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।
चांदनी चौक को जन सुविधा से जोड़ा जाए- खंडेलवाल
सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सुझाव दिया कि शाहजहानाबाद पुनर्विकास निगम का नाम बदलकर 'इंद्रप्रस्थ पुनर्विकास प्राधिकरण' रख देना चाहिए, ताकि क्षेत्र का विकास ऐतिहासिक विरासत के साथ भविष्य की जरूरतों के अनुसार हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि चांदनी चौक का केवल सौंदर्यीकरण तक सीमित न रखकर इसे व्यवस्थित व्यापार, पर्यटन और जनसुविधाओं से जोड़ने के लिए कहा है। इस मौके पर खंडेलवाल ने यह भी कहा कि क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ बहुत जल्द बैठक की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि एक साफ, व्यवस्थित चांदनी चौक व्यापार, पर्यटन विरासत की गरिमा के लिए बहुत जरूरी है।
निरीक्षण के दौरान क्या निर्देश दिए ?
- सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण तुरंत हटाया जाए।
- टूटी सड़कों और फुटपाथों की व्यापक मरम्मत व पुनर्रचना की जाए।
- सार्वजनिक स्थलों और बाजारों की प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित की जाए।
- चांदनी चौक की सेंट्रल वर्ज को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।
- अनाधिकृत ई-रिक्शा और साइकिल रिक्शा विशेष रूप से चांदनी चौक मुख्य मार्ग से हटाए जाएं।
- बड़ा टूटी चौक और सदर बाजार का पुनर्विकास किया जाए, आधुनिक नागरिक सुविधाओं के साथ।
- एच.सी. सेन रोड पर शहीद राजा नाहर सिंह की प्रतिमा की स्थापना की जाए।
- बीएसईएस को निर्देशित किया गया कि वे क्षेत्र में फैले अनावश्यक तारों और केबलों (एयरटेल, जियो आदि) को हटाएं।