Delhi Airport Flight Delays: दिल्ली एयरपोर्ट पर 400 फ्लाइट डिले... नेशनल-इंटरनेशनल दोनों रूट पर असर, देखें डिटेल
Delhi Airport Flights Delay: दिल्ली एयरपोर्ट पर एटीसी सिस्टम में तकनीकी खराबी होने के कारण नेशनल-इंटरनेशनल दोनों रूट की फ्लाइट्स पर असर पड़ा है। यहां देखें सारी डिटेल्स...
दिल्ली एयरपोर्ट पर सैकड़ों फ्लाइट्स डिले।
Delhi Airport Flights Delays: दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी आ गई है। एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमानों की आवाजाही बाधित हो गई। शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर 300 से ज्यादा उड़ानें देरी से हुईं। इंडिगो और एयर इंडिया समेत स्पाइसजेट जैसी बड़ी एयरलाइंस की फ्लाइट्स पर असर पड़ा। इसके चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को जो फ्लाइट्स डिले हुईं हैं, उनमें घरेलू और इंटरनेशनल दोनों तरह की फ्लाइट शामिल हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली दोनों फ्लाइट पर इस गड़बड़ी के कारण असर पड़ा है। देखें कितनी फ्लाइट डिले हुईं...
150 से ज्यादा डिपार्चर फ्लाइट डिले
दिल्ली एयरपोर्ट पर एटीसी के ऑटोमेटिक मैसेज स्विच सिस्टम (एएमएसएस) में तकनीकी खराबी आ गई है। इसके कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा 150 से ज्यादा डिपार्चर फ्लाइट डिले हुई। इनमें से हर फ्लाइट लगभग 50-55 मिनट की देरी से उड़ी। वहीं, नॉर्थ इंडिया के अन्य हवाई अड्डों पर भी इसका असर देखने को मिला।
लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर दिल्ली से आने-जाने वाली फ्लाइट्स लेट हुईं। वहीं, जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डा पर नॉर्दर्न रीजन में कनेक्शन बाधित हो गया है। इसके अलावा अमृतसर, चंडीगढ़, देहरादून, श्रीनगर- नॉर्दर्न रीजन के सारे एयरपोर्ट पर इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट्स प्रभावित हुई।
मुंबई बेंगलुरु की फ्लाइट्स पर भी असर
दिल्ली-मुंबई रूट पर 20 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ीं। इनमें विस्तारा, एयर इंडिया और इंडिगो शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली-बेंगलुरु रूट पर भी 15 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हुईं। अमृतसर एयरपोर्ट पर दिल्ली आने-जाने वाली 5 फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। वहीं, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाली 5 फ्लाइट्स पर असर पड़ा है।
इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भी असर
दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के कारण सिर्फ घरेलू नहीं, बल्कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है। लंदन, रोम, दुबई और बैंकॉक जाने वाली कई फ्लाइट्स 1-2 घंटे लेट हैं। हालांकि अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, यह टाइमिंग ज्यादा हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 200 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हो चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर फ्लाइट्स 1-2 घंटे तक प्रभावित रहीं।
फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर एटीसी सिस्टम की तकनीकी खराबी को ठीक करने का काम किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीमें इसे जल्द से जल्द ठीक करने में जुटी हुई हैं। जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, तब तक मैन्युअल तरीके से उड़ानें संचालित की जा रही हैं। हालांकि इसमें काफी ज्यादा समय लगता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।