Delhi AAP: दिल्ली 'आप' ने जारी की नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट, जानें किसे क्या मिला जिम्मा?

Delhi AAP: दिल्ली 'आप' ने अपने जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी की है। जानें किस नेता को किस जिले की जिम्मेदारी दी गई है।

Updated On 2025-09-23 10:31:00 IST

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में 'आप' के निए जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी की। 

Delhi AAP List Of District President: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है। सोमवार यानी 22 सितंबर को 'आप' ने अपने जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी की। यह लिस्ट पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के 'एक्स' हैंडल पर शेयर की है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने लिस्ट जारी करते हुए नए जिला अध्यक्षों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि नई जिम्मेदारियां पार्टी संगठन को और मजबूत बनाएंगी। इसके अलावा सौरभ भारद्वाज ने लिखा कि जिन पूर्व जिला अध्यक्षों को लिस्ट में जगह नहीं मिली है, उन्हें संगठन में नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

किसे-कहां की मिली जिम्मेदारी?

आम आदमी पार्टी ने अपने जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी है। 'आप' दिल्ली ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नजफगढ़ जिला का अध्यक्ष रमेश मटियाला को बनाया गया है। वहीं, तिलक नगर की जिम्मेदारी साहिल गंगवाल को सौंपी गई है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा के रोहिणी जिला का अध्यक्ष सुरेंद्र लाकड़ा को बनाया गया है, जबकि बादली जिला से राज शौकीन को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

'आप' ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के पटपड़गंज जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सुरेंद्र जागलान को दी है, वहीं, शाहदरा जिला से मनोज त्यागी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में नई दिल्ली जिले की कमान कृष्ण जाखड़ को सौंपी गई है, जबकि करोल बाग का जिला अध्यक्ष अमित दुबे को बनाया गया है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के बाबरपुर जिला से साजिद खान को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि करावल नगर के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी पंकज राय को दी गई है। इसके अलावा चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चांदनी चौक जिले से छोटेलाल अग्रवाल को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, आदर्श नगर के जिला अध्यक्ष की कमान राजीव यादव को सौंपी गई है। इसी तरह दक्षिण लोकसभा क्षेत्र के संगम विहार जिला के अध्यक्ष संजय चौधरी को बनाया गया है, जबकि महरौली जिला की कमान कृष्ण सेहरावत को सौंपी गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News