Delhi 5 Top Cheap Markets: कपड़े-जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए ये हैं सबसे सस्ते बाजार, कौड़ियों के भाव मिलता है सामान

Delhi 5 Cheap Markets: आज हम आपको दिल्ली के ऐसे 5 फेमस बाजारों के बारे में बताएंगे, जहां पर आपको फैशन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स का सारा सामान बहुत ही कम दामों में मिल जाता है।

Updated On 2025-11-17 07:50:00 IST

Delhi 5 Cheap Markets: वर्तमान समय में हर युवा का सपना होता है कि उसके पास लेटेस्ट फैशन के कपड़े, स्टाइलिश जूते और एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स हों। लेकिन इस महंगाई के जमाने में कीमत और बजट के कारण सभी शौक पूरे नहीं हो पाते हैं। ऐसे में सस्ते दाम में सबसे बढ़िया सामान खरीदना ही सबसे अच्छा साधन होता है।

यदि आप दिल्ली या दिल्ली के आसपास रहने वाले हैं, तो आज की खबर आपके लिए है। इस खबर में हम आपको दिल्ली के ऐसे 5 फेमस बाजारों के बारे में बताएंगे, जहां आपको फैशन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स का लेटेस्ट सामान बहुत ही आसानी से कम दामों में मिल सकता है। यहां आम खरीदार से लेकर थोक व्यापारी भी सामान खरीदकर मोटा मुनाफा कमाते हैं।

गांधी नगर मार्केट: यदि आप भी कम दाम में कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो आप दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में शॉपिंग कर सकते हैं। यहां आपको 50 रुपये से बहुत ही शानदार कपड़े आसानी से मिल सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस बाजार को एशिया का सबसे बड़ा रेडीमेड गारमेंट्स मार्केट भी कहा जाता है।

इस बाजार में कैजुअल वियर, पार्टी वियर से लेकर शादी के कपड़ों की बहुत सारी वैरायटी बहुत ही किफायती कीमत पर मिल सकती है।

इंद्रलोक: यदि आप कम दामों में फुटवियर या कोई और सामान खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आप दिल्ली के इंद्रलोक मार्केट जा सकते है। यहां पर आपको अच्छे और डिजाइन वाले जूते-चप्पल की अनेकों वैराइटी आसानी से मिल जाती है। यहां की खास बात है कि यहां के सामान का क्वालिटी काफी अच्छी और टिकाऊ होती है।

खारी बावली मार्केट: दिल्ली के चांदनी चौक में एक ड्राई फ्रूट्स का फेमस मार्केट खारी बावली है। इसे एशिया का सबसे बड़ा ड्राई फ्रूट्स मार्केट कहा जाता है। यहां पर आपको हर तरह के सूखे मेवे आसानी से मिल जाते हैं, जिनके रेट काफी कम होती है।

यदि आप भी अपना ड्राई फ्रूट्स का व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो यह बाजार आपके लिए काफी अच्छा मुनाफा वाला साबित हो सकता है। बता दें कि इसी मार्केट से देश के बाकी कई राज्यों में ड्राई फ्रूट्स सप्लाई किए जाते हैं।

भागीरथ पैलेस: दिल्ली का भागीरथ पैलेस चांदनी चौक में स्थित है। इस बाजार में फैंसी लाइट्स से लेकर झूमर और डेकोरेटिव लाइट्स बहुत ही कम कीमत में मिल जाती है। यहां पर बिजली का बाकी सामान भी बहुत कम कीमत में मिल जाता है।

इस बाजार को लाइट वाली गली के नाम भी जाना जाता है। दिवाली पर यहां खूब भीड़ देखने को मिलती है। अगर आप दिवाली पर लाइट्स का बिजनेस करना चाहते हैं तो यहां से लाइट थोक के भाव में खरीद सकते हैं।

नेहरू प्लेस: दिल्ली के नेहरू प्लेस में आपको सस्ते लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स काफी सस्ते पड जाते हैं। अगर आपको सस्ते में लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खरीदना चाहते हैं, तो आप दिल्ली के नेहरू प्लेस जा सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि यहां कौड़ियों के भाव में लैपटॉप खरीदने के लिए ये बाजार सबसे अच्छा है। इसके अलावा अगर आपको खराब लैपटॉप सही करवाना है तो भी यहां विजिट कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News