दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या: दिल्ली में आक्रोश... इमाम इल्यासी ने इस्लामी शिक्षा पर उठाया सवाल

बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद से दिल्ली में भी आक्रोश देखा जा रहा है। अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख डॉ. इमाम उमर अहमद इल्यासी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Updated On 2025-12-21 13:30:00 IST

मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. इमाम उमर अहमद इल्यासी।  

अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य डॉ. इमाम उमर अहमद इल्यासी ने बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने पर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वहां मानवता कलकिंत हुई है। यह मानवता की हत्या है। उन्होंने बांग्लादेश में इस्लामी शिक्षा पर भी सवाल उठाया। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में डॉ. इमाम उमर अहमद इल्यासी ने कहा कि जिस क्रूरता के साथ बच्चे की हत्या की गई है और उसकी मृत्यु के बाद उसके साथ जो कुछ किया गया... सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा बांग्लादेशियों की मदद की, लेकिन ये बांग्लादेशी भूल गए हैं कि भारत हर तरह से उनके साथ खड़ा रहा। उन्होंने पूछा कि वे मानवाधिकार संगठन कहां हैं, वे आज आवाज क्यों नहीं उठा रहे। यह किस तरह की इस्लामी शिक्षा है कि वे इस तरह की हत्याएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये इस्लाम के अनुयायी नहीं हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।

जेएनयू में प्रदर्शन

दीपू चंद्र दास की पीट पीटकर हत्या के मामले से भारतीयों में आक्रोश देखा जा रहा है। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी जेएनयू में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस्लामी कट्टरपंथ का पुतला जलााया और जमकर नारेबाजी की। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News