ABVP students: दीपू चंद्र दास की हत्या के खिलाफ जेएनयू में प्रदर्शन, एबीवीपी के छात्रों ने लगाए बांग्लादेशियों के खिलाफ नारे

ABVP students staged a protest at JNU
X

JNU में ABVP के छात्रों ने किया प्रदर्शन 

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में शनिवार को एबीवीपी के छात्रों ने बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत सरकार से भी इस मामले में बांग्लादेश से बात करने की मांग की।

ABVP students protest: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही हिंसा के खिलाफ बड़ा विरोध जताया। ये प्रदर्शन साबरमती ढाबे के पास हुआ, जहां छात्रों ने उग्र इस्लामी कट्टरपंथ के प्रतीक के तौर पर पुतला जलाया और जोर-शोर से नारे लगाए। एबीवीपी का कहना है कि बांग्लादेश में कट्टर तत्व लगातार हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं, और ये सिर्फ एक देश का अंदरूनी मामला नहीं बल्कि इंसानियत के खिलाफ जुर्म है।

भीड़ ने हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला

प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने बताया कि हाल ही में बांग्लादेश में एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को पेड़ से बांधकर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। इस घटना ने पूरे हिंदू समुदाय में गुस्सा भरा दिया है। इसके अलावा वहां हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट की खबरें आम हो गई हैं। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे अत्याचार देखकर चुप नहीं रहा जा सकता, और जेएनयू के कुछ दूसरे संगठन इस मुद्दे पर खामोश रहकर अपनी असलियत दिखा रहे हैं।

भारत सरकार करें बांग्लादेश से बात

एबीवीपी ने भारत सरकार से अपील की है कि वो बांग्लादेश की एम्बेसी से बात करे और वहां के हिंदुओं की सुरक्षा की मांग करे। साथ ही बांग्लादेश सरकार पर सख्त कार्रवाई करने की भी मांग उठाई गई। प्रदर्शन में नारेबाजी के दौरान छात्रों ने बांग्लादेश की सरकार और एंटी-हिंदू गुटों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। एबीवीपी का मानना है कि ऐसे मामलों में पूरी दुनिया को आवाज उठानी चाहिए, ताकि वहां अल्पसंख्यकों को सुरक्षित जीवन मिल सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story