Delhi Crime News: वजीरपुर की फैक्ट्री में मिली युवक की लाश, घर से भागकर कमाने दिल्ली आया था मृतक
Delhi Crime: दिल्ली के वजीरपुर इलाके में एक बंद पड़ी फैक्ट्री में दीपक नाम के युवक की लाश मिली। दीपक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Delhi Crime: दिल्ली के वजीरपुर की एक फैक्ट्री में एक युवक की लाश फंदे से लटकी हुई मिली। ये लाश लोगों ने एक बंद पड़ी खंडहर फैक्ट्री में देखी, तो पुलिस को उसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जहांगीरपुरी स्थित शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस वारदात की जांच करने में जुट गई है।
मृतक की पहचान
पुलिस जांच में मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई है। पीड़ित के परिवार का पता लगाकर उन्हें जानकारी दी गई, तो उन्होंने आशंका जताई कि उनके बेटे ने अत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। हत्या करके शव को फंदे से लटकाया गया है। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा 11वीं कक्षा में फेल होने के बाद घर से अचानक लापता हो गया था।
कुछ दिन पहले गायब हो गया था दीपक
जानकारी के अनुसार, दीपक अपने माता-पिता के साथ वजीरपुर इलाके में रहता था। हाल ही में दीपक 11वीं कक्षा में फेल हो गया था। जिसके बाद वो पढ़ाई छोड़कर कुछ समय से पार्ट टाइम नौकरी करने लगा था। हाल ही में वो अचानक घर से लापता हो गया था। इसके बाद गुरुवार को पता चला कि दीपक की लाश एक फैक्ट्री में फंदे से लटकी हुई मिली है और उसने आत्महत्या कर ली है। लेकिन उसने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने इस बारे में सूचना देते हुए कहा कि गुरुवार को सूचना मिली कि वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक बंद पड़ी फैक्ट्री में युवक का शव मिला। पुलिस जांच में पता चला कि युवक का नाम दीपक है। उसके शव को फंदे से उतारकर शवगृह भेजा गया। पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का पता लग सकेगा कि ये हत्या है या आत्महत्या।