DDA Towering Heights: डीडीए की 48 मंजिला इमारत में फ्लैट का रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें डिटेल
DDA Towering Heights: दिल्ली के पहले टीओडी प्रोजेक्ट में फ्लैट की बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो रही है। डीडीए की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम के तहत 48 मंजिला इमारत में 1,026 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे।
डीडीए की 48 मंजिला इमारत में फ्लैट की रजिस्ट्रेशन शुरू।
DDA Towering Heights Project: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) ने प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 लॉन्च है। इसके तहत 31 अक्टूबर यानी आज दोपहर 12 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। इस स्कीम के तहत ईस्ट दिल्ली के कड़कड़डूमा में 1,016 प्रीमियम फ्लैट उपलब्ध हैं। इस प्रोजेक्ट को डीडीए टावरिंग हाइट्स नाम दिया गया है। यह एक 48 मंजिला इमारत है, जिसमें सभी फ्लैट 2 बीएचके होंगे। इस पहल का उद्देश्य राजधानी दिल्ली में बढ़ती हाउसिंग डिमांड को पूरा करना है।
डीडीए अधिकारियों का कहना है कि यह दिल्ली का पहला ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) प्रोजेक्ट है। टीओडी एक ऐसा शहरी मॉडल है, जिसमें घर से लेकर ऑफिस, मार्केट, पार्क जैसी सारी सुविधाएं पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे मेट्रो या बस स्टेशन के आसपास बनाई जाती हैं। नीचे पढ़ें इस प्रोजेक्ट की सारी डिटेल्स...
कैसे कर सकते हैं बुकिंग?
डीडीए की इस योजना के तहत फ्लैट खरीदने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए उन्हें नॉन-रिफंडेबल फीस देनी होगी। इस योजना के तहत 1,026 फ्लैट की ई-नीलामी की जाएगी। सिर्फ रजिस्टर्ड शख्स ही ई-नीलामी में हिस्सा ले सकेंगे। यह प्रोसेस पूरी तरह से डिजिटल और ट्रांसपेरेंट होगा।
कितनी है फ्लैट की कीमत?
डीडीए के इस 48 मंजिला टावर में सभी 2 बीएचके फ्लैट बनाए जा रहे हैं। ये सभी फ्लैट काफी प्रीमियम तरीके से तैयार किए जा रहे हैं। मॉडर्न लाइफस्टाइल के शौकीन लोगों को ये फ्लैट काफी पसंद आएंगे। हरेक फ्लैट की कीमत 1.78 करोड़ रुपये रखी गई है।
इस प्रीमियम फ्लैट स्कीम के तहत डीडीए ने सफल बोलीदाताओं के लिए 75:25 योजना पेश की है, जिससे खरीदारी आसान हो। सफल बोली लगाने लगाने वाले लोगों को फ्लैट की कीमत की 75 फीसदी राशि का अग्रिम भुगतान करना होगा। इसके अलावा बाकी 25 फीसदी राशि का भुगतान जुलाई, 2026 तक करना होगा। उस समय तक फ्लैट भी पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
आवेदन के लिए जमा करना होगा ईएमडी
डीडीए के अनुसार, इस योजना के तहत ई-ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) देना होगा। हर एक फ्लैट के लिए ईएम राशि 20 लाख रुपये रखी गई है, जिसका ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके बाद ही आवेदनकर्ता ई-ऑक्शन में भाग ले सकेगा। इस राशि को रजिस्ट्रेशन के साथ 31 अक्टूबर से 21 नवंबर तक जमा करना होगा।
सिर्फ ये लोग कर सकते हैं आवेदन
- सिर्फ भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता की सेविंग अकाउंट और पैन कार्ड होना जरूरी है।
- आरक्षित श्रेणियों (जैसे एससी/एसटी) के लिए सह-आवेदक परिवार का सदस्य होना चाहिए।
- इसमें योजना में कंपनियां, ट्रस्ट या सोसायटी आवेदन नहीं कर सकती हैं।
प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी
- प्रोजेक्ट का नाम - डीडीए टावरिंग हाइट्स
- लोकेशन - कड़कड़डूमा, ईस्ट दिल्ली
- फ्लैट की संख्या - 1,026 (2 BHK फ्लैट)
- रजिस्ट्रेशन की तारीख - 31 अक्टूबर, 2025
- रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट - 21 नवंबर, 2025
- आवेदन जमा करने की आखिरी डेट - 21 नवंबर, 2025
- ई-ऑक्शन की डेट - 1-4 दिसंबर, 2025
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।