Air Pollution Delhi: वायु प्रदूषण... सफाई अभियान, सीएम रेखा गुप्ता ने दिए ये निर्देश
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज कई क्षेत्रों का दौरा कर सफाई अभियान का जायजा लिया। इस दौरान वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सफाई अभियान का निरीक्षण करते हुए।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज तेहखंड और तुगलकाबाद क्षेत्र का दौरा कर दिल्ली में व्यापक स्तर पर चल रहे सफाई अभियान का जायजा लिया। प्रस्तावित वेस्ट कलेक्शन पॉइंट्स और फिक्स्ड कम्पैक्टर साइटों का भी निरीक्षण किया। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कूड़ा प्रबंधन पूरी मुस्तैदी और समयबद्ध तरीके से किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन हॉटस्पॉट्स पर कूड़ा जमा होने की समस्या रहती है, वहां नियमित सफाई की जाए। धूल नियंत्रण, वॉल-टू-वॉल सड़क सफाई, मैकेनिकल स्वीपिंग, वॉटर स्प्रिंकलिंग और कूड़े के त्वरित निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
वायु प्रदूषण पर दिया ये बयान
दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छता को लेकर युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। आधुनिक कम्पैक्टर, सुव्यवस्थित कलेक्शन पॉइंट्स, जीपीएस आधारित कूड़ा-उठान मॉनिटरिंग और मशीनों के माध्यम से मैन्युअल लोड कम करने जैसे कदम हमारे स्वच्छ दिल्ली मिशन को और अधिक प्रभावी और परिणामकारी बनाएंगे। इन ठोस प्रयासों से सफाई व्यवस्था मजबूत होगी और प्रदूषण नियंत्रण की हमारी मुहिम को भी बड़ी ताकत मिलेगी।
दिल्ली में आज का एक्यूआई कितना
देश की राजधानी दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो गया है। पहले रात के समय वायु प्रदूषण बढ़ता था, लेकिन अब शाम ढलने के साथ ही वायु प्रदूषण बढ़ने लगता है। गुरुवार की शाम को चार बजे दिल्ली में औसत एक्यूआई 404 दर्ज हुआ। आज शुक्रवार सुबह 7 बजे एक्यूआई 397 दर्ज हुआ, लेकिन शाम को फिर से वायु प्रदूषण बढ़ने की संभावना है। यहां क्लिक का पढ़िये संबंधित खबर