Chhath Puja 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, इस घाट पर की पूजा, देखें तस्वीरें
Chhath Puja 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को छठ महापर्व के आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर दिल्लीवासियों के लिए सुख, समृद्धि की कामना की।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य।
Chhath Puja 2025: छठ पूजा का महापर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार, 28 अक्टूबर को चार दिवसीय महापर्व का समापन हुआ। आज व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा किया। महापर्व के इस खास मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। मंगलवार को सीएम रेखा गुप्ता ITO में हाथी घाट स्थित छठ घाट पर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने घाट पर पूजा की।
सीएम रेखा गुप्ता के साथ छठ घाट पर दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और कपिल मिश्रा मौजूद रहे। सीएम रेखा गुप्ता ने लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा की पत्नी के साथ छठ पूजा की। सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों को छठ की बधाई देते हुए कहा कि छठी मईया ने उन्हें श्रद्धालुओं की सेवा करने का मौका दिया है।
दिल्ली के हर आंगन में हो उजाला- सीएम रेखा गुप्ता
सीएम ने कहा कि छठी मइया की कृपा से दिल्ली का हर आंगन उजाले से भरता रहे। हमारी राजधानी यूं ही आस्था, स्वच्छता और संस्कृति की मिसाल बनती रहे। बीते दिन यानी सोमवार को भी सीएम रेखा ने सोनिया विहार में छठ घाट पर यमुना में डुबकी लगाई थी। इस मौके पर उन्होंने छठी मइया से दिल्लीवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि उन्नति का प्रकाश, हर घर में शांति और हर हृदय में विश्वास की किरण जगाने की कामना की है।
घाट पर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था
छठ के महापर्व को लेकर दिल्ली सरकार ने इस साल खास तैयारी की थी। इस साल पल्ला से लेकर कालिंदी कुंज तक यमुना नदी के किनारे करीब 17 प्वाइंट पर मॉडल छठ घाटों को बनाया गया था। इन घाटों पर टेंट, लाइट, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय और मेडिकल जैसी सुविधाएं दिल्ली सरकार की ओर से की गई थी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।