Best Place to Buy Land: कश्मीर नहीं... दिल्ली के लोग इस राज्य में खरीद रहे जमीन, सरकार चिंतित?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से जहां पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर से दूरी बना ली है, वहीं जमीन में निवेश करने वालों ने भी कदम वापस खींच लिए हैं। अब दिल्ली के लोगों को कौन सा राज्य पसंद आ रहा, पढ़िये ये रिपोर्ट...

Updated On 2025-06-03 12:53:00 IST

जमीन खरीदने के लिए यह बना दिल्ली के लोगों का पसंदीदा राज्य। 

देश की राजधानी दिल्ली के लोगों ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदनी शुरू कर दी, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद से स्थिति में बदलाव देखा जा रहा है। विशेषकर, पहलगाम आतंकी हमले ने जिस तरह से पर्यटकों को कश्मीर से दूर किया है, उसके चलते यहां निवेश करने वाले व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। खास बात है कि दिल्ली के व्यापारी अब कश्मीर की बजाए उन राज्यों पर फोकस कर रहे हैं, जहां आतंकवादियों की चुनौती न झेलनी पड़े। एक राज्य तो ऐसा है, जिसकी सरकार ने अपने लोगों को चेताया है कि वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन दिल्लीवालों को न बेचें वरना राज्य का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। आइये बताते हैं कि यह राज्य कौन सा है, जिसे दिल्लीवालों से खतरा है।

दिल्ली के लोग इस राज्य में कर रहे निवेश

गोवा ऐसा राज्य है, जो कि हर किसी को पसंद है। यहां की संस्कृति और मौसम, सभी को बेहद पसंद आता है। ऐसे में हर किसी का सपना होता है कि यहां पर एक खुद का घर होना चाहिए, जहां बीच-बीच में आकर एंज्वॉय कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली के लोगों ने जिस तरह से यहां जमीन और घर खरीदना शुरू किया, उससे राज्य सरकार भी चिंतित हो गई है। विशेषकर, पहलगाम आतंकी हमले ने इन चिंताओं को और बढ़ा दिया है। गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक ने तो लोगों को सख्त हिदायत दी कि अगर अपनी पुश्तैनी जमीन दिल्ली के बिल्डरों या व्यक्तियों को बेचा तो एक दिन ऐसा आएगा कि गोवा का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।

'गोवा में न कृषि होगी, न हरियाली'

उन्होंने कहा कि दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ती है और प्रदूषण भी ज्यादा है। जब भी छुट्टियां होती हैं, तो वे गोवा आते हैं, लेकिन यहां आकर भी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते। उन्होंने गोवा के लोगों को चेताया कि अगर आपने दिल्ली के लोगों को अपनी जमीन बेच दी तो गोवा की प्राकृतिक संरचना ध्वस्त हो जाएगी। यहां न तो कृषि के लिए जमीन बचेगी और न ही हरियाली। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं, लेकिन उन्हें वापस भी लौटना होगा। पर्यटकों का आना और जाना, यही गोवा की आर्थिक स्थिति को मजबूत रखती है। लेकिन, अगर गोवा के लोगों ने अपनी जमीन को दिल्ली के लोगों या बिल्डरों को बेच दिया तो यह स्थानीय लोगों को भूमिहीन बना देगा।

पहलगाम आतंकी हमले का गोवा पर असर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से गोवा के पर्यटन पर भी असर देखा गया है। कृषि मंत्री रवि नाइक के मुताबिक, जनवरी से मार्च के बीच पिछले साल के मुकाबले 10 फीसद वृद्धि देखी गई, लेकिन 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से गोवा के पर्यटन क्षेत्र को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि कई पर्यटकों ने गोवा की यात्रा भी रद्द कर दी। उन्होंने कहा कि अब मानसून सीजन से उम्मीद है कि पिछले नुकसान की भरपाई हो जाए। इसके लिए राज्य सरकार कई विशेष कार्यक्रमों के आयोजन और विशेष पैकेज की योजना पर विचार कर रही है।

Tags:    

Similar News