Amrit Udyan: दिल्ली में खुलने जा रहा अमृत उद्यान, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

Amrit Udyan: 16 अगस्त से 14 सितंबर तक के लिए अमृत उद्यान आम जनता के लिए खुलने वाला है। इस बार अमृत उद्यान में काफी कुछ खास देखने को मिल सकेगा। प्रकृति प्रेमियों को ये जगह काफी पसंद आने वाली है।

Updated On 2025-08-02 19:00:00 IST

खुलने जा रहा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान।

Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन का खूबसूरत अमृत उद्यान एक बार फिर आम जनता के लिए खुलने जा रहा है। ये उद्यान 16 अगस्त से 14 सितंबर तक खुलेगा। यहां आप मंगलवार से रविवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक घूम सकते हैं। आखिरी एंट्री 05:15 बजे होगी। हालांकि सोमवार को रखरखाव के कारण उद्यान को बंद रखा जाएगा।

कहा जा रहा है कि इस बार उद्यान में कुछ नया देखने को मिलने वाला है। इसमें झरने, कलात्मक फव्वारे, स्टेपिंग स्टोन्स और एक ऊंचा रिफ्लेक्टिंग पूल होगा। इसके अलावा बबलिंग ब्रूक नाम की एक अनूठी जलधारा देखने को मिलेगी, जो विजिटर्स को अपनी तरफ आकर्षित करेगी। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो आपको अमृत उद्यान का दौरा जरूर करना चाहिए।

अमृत उद्यान में क्या देखने को मिलेगा?

अमृत उद्यान में आप हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन, लॉन्ग गार्डन, सेंट्रल लोन, फव्वारे, बाल वाटिका समेत कई खूबसूरत हिस्सों का दीदार कर सकेंगे। इसके साथ ही आपको प्लूमेरिया गार्डन, घास के टीले और तरह-तरह के फूल-पौधे भी आपको बेहद पसंद आने वाले हैं। अगर आप किसी पेड़-पौधों के बारे में जानना चाहते हैं, तो उन पर लगाए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर उसके बारे में सही जानकारी ले सकते हैं। यहां आपको पौधों की प्रजातियों और डिजाइन की बारीकियों के बारे में रोचक जानकारी मिल सकती है। अमृत उद्यान में आपको शांत और खूबसूरत माहौल मिलेगा। यहां एक शांत बनियन ग्रोव है, जहां रिफ्लेक्सोलॉजी पथ, जंगल जैसी आवाजें और पंचतत्व ट्रेल्स का अनुभव होगा।

नजदीकी मेट्रो स्टेशन और एंट्री गेट

अगर आप अमृत उद्यान जाने का मन बना चुके हैं, तो जान लीजिए कि इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat) है। आपको नॉर्थ एवेन्यू रोड के पास से राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर-35 से एंट्री और एग्जिट करना होगा। अमृत उद्यान में एंट्री फ्री है लेकिन इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

कैसे बुक करें टिकट?

आप यहां जाने के लिए पहले से बुकिंग करा सकते हैं। स्लॉट बुक करने के लिए आपको राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट (visit.rashtrapatibhavan.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आप गेट नंबर 35 पर सेल्फ सर्विस कियोस्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अमृत उद्यान में क्या लेकर जा सकते हैं?

आप अमृत उद्यान के अंदर, मोबाइल फोन, पानी की बोतल, बच्चे की दूध की बोतल और छाता लेकर ही जा सकते हैं। इसके अलावा कोई खाने पीने का सामान या बैग आदि आप अंदर लेकर नहीं जा सकते हैं। 

Tags:    

Similar News