Delhi Air Pollution: स्थिति बहुत गंभीर... सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों को दिया ये अहम सुझाव
दिल्ली में आज भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार हे। सुप्रीम कोर्ट ने आज मामले की सुनवाई के दौरान वायु प्रदूषण को लेकर अहम टिप्पणी की। जानिये माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने वकीलों को क्या सलाह दी?
सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण को लेकर वकीलों को दी अहम सलाह।
देश की राजधानी दिल्ली में तापमान घटने के साथ ही वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। आज भी राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 407 रहा। वहीं कुछ इलाके भी एक्यूआई 450 के आसपास रहा। यह आंकड़े हर किसी को डरा रहे हैं। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने भी दिल्ली वायु प्रदूषण पर टिप्पणी की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति अतुल एस. चंद्रुकर की पीठ ने एक मामले की सुनवाई के दौरान वायु प्रदूषण पर कहा कि स्थिति बहुत गंभीर है। आप सभी यहां क्यों उपस्थित हो रहे हैं? इस प्रदूषण से स्थायी नुकसान होगा। हमारे पास वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वर्चुअल सुनवाई की सुविधा है। कृपया इस सुविधा का लाभ उठाएं।
अदालत में मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि वकील मास्क का उपयोग कर रहे हैं। इस पर न्यायमूर्ति नरसिम्हा ने कहा कि मास्क भी पर्याप्त नहीं होगा। हम मुख्य न्यायाधीश से भी इस बारे में चर्चा करेंगे।
पंजाब हरियाणा से मांगी स्टेट्स रिपोर्ट
बता दें कि भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन की पीठ ने बीते बुधवार को एमसी मेहता मामले में पर्यावरण संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पंजाब और हरियाणा को पराली जलाए जाने पर नियंत्रण पाने के लिए उठाए गए कदमों पर स्टेट्स रिपोर्ट मांगी थी। मामले की सुनवाई 17 नवंबर को होगी। यहां क्लिक कर पढ़िये संबंधित खबर
वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के प्रयास तेज
दिल्ली भाजपा ने एक्स पर लिखा, 'दिल्ली में मिशन मोड पर प्रदूषण नियंत्रण और सफाई का कार्य जारी है। सड़कें, नालियां और सार्वजनिक स्थानों की व्यापक सफाई अभियान तेजी से चल रहा है। वॉटर स्प्रिंकलर्स, एंटी-स्मॉग गन, धूल नियंत्रण और कूड़ा प्रबंधन का कार्य निरंतर गति पर है। उधर, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तरफ से वायु प्रदूषण को लेकर सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर हमले जारी हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।