Delhi Rape: नौकरी का झांसा देकर दिल्ली में महिला से दुष्कर्म, आरोपी नैनीताल से गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद आरोपी ने महिला को बार-बार आने का दबाव बनाया। उसने महिला को छोड़ने के लिए भी पैसों की डिमांड की। परेशान होकर दंपति ने पुलिस को शिकायत दे दी।

By :  sapnalata
Updated On 2025-07-09 18:01:00 IST

नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म। 

Delhi Crime News: दिल्ली में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने महिला को हिमाचल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दिल्ली बुलाया। आनंद विहार के एक होटल में उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। उसने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो नौकरी नहीं मिलेगी। आर्थिक रूप से परेशान महिला चुप रही। पीड़िता का सब्र उस समय टूट गया, जब आरोपी छोड़ने के लिए उसके पति से 6500 रुपये की मांग करने लगा। मामला पुलिस तक पहुंचा तो तुरंत उसकी तलाश शुरू कर दी। अब आरोपी को नैनीताल से अरेस्ट कर लिया गया है। 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 19 साल की महिला ने छह जुलाई को शिकायत दी थी कि बिहार के रहने वाले सरफराज अहमद ने हिमाचल प्रदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था। पीड़िता ने बताया कि उसने वाराणसी में प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद गुजर बसर के लिए नौकरी की जरूरत थी। सरफराज ने उसे और उसके पति को भरोसा दिया कि अहमदाबाद आ जाओ, फिर नौकरी की बात करते हैं। दोनों एक जुलाई को अहमदाबाद में उससे मिले, जिसके बाद दोनों को दिल्ली ले आया। उसने कहा कि दिल्ली से सीधा हिमाचल ले जाएगा और नौकरी पक्की कर देगा। इसके बाद सरफराज में उन्हें दिल्ली चलने को कहा और बोला कि हमें हिमाचल प्रदेश ले जाएगा।

पीड़िता ने बताया कि दो जुलाई को दिल्ली पहुंच गए और पहाड़गंज के एक होटल में ठहर गए। 4 जुलाई को आरोपी ने महिला को आनंद विहार के एक रेलवे स्टेशन पर बुलाया और उसके बाद एक होटल में ले गया, जहां उससे दो बार रेप किया। आरोपी नें महिला को धमकाते हुए कहा कि अगर किसी को बताया तो फिर नौकरी भूल जाना। इसके बाद आरोपी ने उसके पति को फोन किया और पत्नी को छोड़ने के बदले 6500 रुपये की मांग करने लगा। डीसीपी निधिन वालसन ने बताया कि आरोपी सरफराज अहमद ने शिकायतकर्ता के पति से पैसे लेकर फरार हो गया। उसे नैनीताल से अरेस्ट कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News