Vote Chori Claims: 'AAP' ने वोट चोरी पर बीजेपी पर साधा निशना, सौरभ बोले- 'ट्रेन टिकट देकर अपने वोटर्स बिहार भेजे'

Vote Chori: आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने ट्रेन में भरकर लोगों को वोट करने के लिए बिहार भेजा है।

Updated On 2025-11-07 13:35:00 IST

सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर वोट चोरी का लगाया आरोप।

Vote Chori: बिहार चुनाव में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। पहले चरण में 64.6 फीसदी वोटिंग हुई, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्डतोड़ वोटिंग थी।कोई इसे सरकार के पक्ष में जनता का समर्थन बता रहा है। वहीं कोई इसे बदलाव की लहर मान रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने इसमें एक नया एंगल जोड़ दिया है। आप के आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसे वोट चोरी का दूसरा हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने वोटर्स को टिकट देकर दूसरे शहरों से बिहार वोट डालने के लिए भेजा। इसी कारण इस बाहिर बिहार में 75 साल बाद इतनी ज्यादा वोटिंग हुई है। सौरभ भारद्वाज ने एक यूट्यूब वीडियो के सहारे दावा किया कि लाखों वोटर्स को भाजपा ने अलग-अलग शहरों से वोट डालने के लिए बिहार भेजा था।

सौरभ भारद्वाज ने यूट्यूब का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कुछ लोग गले में बीजेपी का पटका लगाए दिख रहे हैं। उनका कहना है कि वो वोट देने के लिए बिहार जा रहे हैं। साथ ही ये बी कह रहे हैं कि टिकट की व्यवस्था बीजेपी की तरफ से की गई है। कहा जा रहा है कि हरियाणा के करनाल से बीजेपी ने वोटर्स को बिहार भेजा था।

सौरभ भारद्वाज ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'भाजपा के करनाल के जिला अध्यक्ष स्टेशन पर मौजूद हैं। भाजपा ने संगठित तरीके से वोटरों को चिन्हित किया। SIR में भाजपा के द्वारा चिन्हित वोटरों की वोट नहीं काटी गई। फिर लाखों तादाद में वोटरों को अलग-अलग शहरों से चुनाव से पहले बिहार भेजा गया। ट्रेन की टिकट आदि सारे इंतज़ाम भाजपा ने किए। इस तरीके से बिहार की वोटिंग 75 साल के सबसे ऐतिहासिक स्तर पर पहुंची।'

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है। गुरुवार को 3.75 करोड़ से ज्यादा वोटर्स में से 64.66 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। ये राज्य में 'अब तक का सबसे ज्यादा' मतदान प्रतिशत है।

Tags:    

Similar News